Bajaj Triumph Launch Date: साल 2017 में देश की दिग्गज दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने ट्रायंफ मोटरसाइकिल के साथ एक साझेदारी करी थी, जिसका मकसद एक ऐसी मोटरसाइकिल तैयार करना था जो किफायती दाम में लोगों को प्रीमियम वाली फील दे सके। हाल ही में खबर मिली है कि कंपनी के द्वारा इस बाइक का काम लगभग पूरा कर लिया है और आखिरकार इस बाइक को भारतीय बाज़ार में 5 जुलाई 2023 को पेश किया जाएगा तो चलिए इस बाइक के बारे में जान लेते हैं।
Bajaj Triumph दो वेरिएंट लॉन्च करेगी कंपनी
हाल ही में आई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बजाज और ट्रायंफ के द्वारा भारतीय मोटरसाइकिल बाज़ार में दो प्रीमियम क्वालिटी की दिखने वाली मोटरसाइकिलों को पेश किया जाएगा। बाइक के बारे में ज्यादा डिटेल तो सामने नहीं आई है लेकिन जो टीजर हाल ही में सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है मोटरसाइकिल की रीब्ड सीट झलक दिख रही है।
Read Also: हीरो मोटोकॉर्प ने चुपचाप लॉन्च की नई पैशन प्लस बाइक, कम कीमत में शानदार लुक के साथ बेहतरीन माइलेज
Bajaj Triumph इंजन
बाइक के इंजन की बात करें तो दोनों कंपनियों की साझेदारी से तैयार हो रही इस बाइक में 350cc से लेकर 400cc तक का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। इसमें यूएसडी फ्रंट फॉक्स, रियर में एक मोनोशॉक और डबल डिस्क सिस्टम मिल सकता है साथ ही कंपनी dual-channel एबीएस इस मोटरसाइकिल में दे सकती है।
बाज़ार में प्रतिद्वंद्वी मोटरसाइकिल की बात करें तो पहले से मौजूद रॉयल एनफील्ड, येजडी और होंडा की बाइक्स से इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला होने वाला है। वहीं हार्ले डेविडसन 440 भी सीधे तौर पर इसकी प्रतिद्वंद्वी होगी जो जुलाई के महीने में ही लांच हो सकती है।
Bajaj Triumph Price
कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है हालांकि, माना जा रहा है कंपनी इस बाइक को बाकी की कंपनियों की बाइक्स से कम कीमत पर लांच करेगी साथ ही इसमें फीचर्स भी अधिक मिलेंगे। देखने वाली बात होगी कंपनी इस बाइक को कितनी कीमत पर मार्केट में पेश करती है।