Bajaj Pulsar: देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो का इंडियन मार्केट में किस तरह का दबदबा है बताने की जरूरत नहीं है। कंपनी में हर सेगमेंट में बाइक पेश करती है खासतौर पर इस कंपनी की बाइक ऐसे लोगों के लिए तोहफा होती हैं जो किफायती रेंज में शानदार फीचर्स वाली बाइक की तलाश में रहते हैं।
हाल ही में बजाज के द्वारा पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए बजाज पल्सर एनएस के दो वेरिएंट को नए कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में पेश किया है। दरअसल, कंपनी ने इस दौरान प्यूटर ग्रे शेड कलर को शामिल किया है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं।
बजाज पल्सर NS160 और NS200 नए कलर में लांच
बता दें, कंपनी के द्वारा इन दोनों मोटरसाइकिल के लुक और डिजाइन में बदलाव किया गया है साथ ही इसमें एक कलर को भी जोड़ा गया है। अपग्रेड के तौर पर इस बाइक में कई बदलाव किए गए हैं जैसे कि सस्पेंशन और एबीएस के अलावा NS200 पहले के मुकाबले काफी हल्की हो गई है। इसका वेट सिर्फ 158 किलो रह गया है। एनएस में अब यूएसडी फॉक्स और डुएल चैनल एबीएस के साथ पेश करी जाएगी। साथ ही इसके गियर और गियर पोजीशन इंडिकेटर में भी बदलाव कर दिया गया है।
Read Also: रॉयल एनफील्ड का खात्मा करने आ गई ये धाकड़ मोटरसाइकिल, फीचर्स में कहीं नहीं टिकेगी बुलेट
बजाज पल्सर NS160 और NS200 का इंजन
इन दोनों बाइक के इंजन की बात करें तो बजाज पल्सर NS160 में 160.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया जाता है जो 17बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 14.6 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क निकालने की क्षमता रखता है। बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है वहीं दूसरी बाइक के बारे में बात करें तो इसमें 199.5 सीसी का इंजन दिया जाता है। जो 24 बीएचपी की पावर और 18.57 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
मार्केट में इनसे है मुकाबला
बजाज की इन बाइक्स की सीधे तौर पर भिड़ंत बाज़ार में पहले से मौजूद टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V और हीरो एक्सट्रीम जैसी मोटरसाइकिल से होने वाली है। इनकी कीमतों की बात करें तो NS160 की शुरुआती कीमत 1.25 लाख तो NS200 की शुरुआती कीमत 1.41 लाख रुपये है।