Tata Punch EV: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से कई मोटर निर्माता कंपनियाँ ई-कार लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में अब इस रेस में टाटा मोटर्स (Tata Moters) का नाम भी शामिल हो गया है, जो बहुत ही जल्द देश में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च कर सकती है।
टाटा मोटर्स ने बेस्ट सेलिंग मिनी एसयूवी यानी टाटा पंच को इलेक्ट्रिक (Tata Punch EV) रूप देने का फैसला किया है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग की जा रही है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि टाटा की Tata Punch EV को साल के आखिर तक बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Tata Punch EV Price
टाटा मोटर्स अगले महीने जून से टाटा पंच ईवी की प्रोडक्शन को शुरू कर सकता है, जबकि इस कार को दिवाली के मौके पर फेस्टिव सीजन के दौरान अक्टूबर से नंवबर महीने के बीच लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 9 लाख रुपए तय की गई है, जिसमें एडवांस फीचर्स के साथ काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।
Read Also: शान से चलने के लिए बेस्ट साबित होगी Royal Enfield की ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें क्या हैं फीचर्स
Tata Punch EV में 25 किलोवॉट की क्षमतवा वाली बैटरी लगाई है, जो सिंगल चार्ज होने पर 250 से 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में लिक्विड कूल्ड बैटरी और मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर भी मौजूद होगी, जो कार के अगले पहियों को पावर देने का काम करेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आम नागरिकों को टाटा पंच का इलेक्ट्रिक रूप कितना पसंद आता है।