Ather 450x EV Scooter: अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कोई भी महंगा ऑप्शन चुनने से पहले एक बार Ather 450x के बारे में जान लिजिए। यह Ather कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसका स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगे।
Ather 450x को बेस स्पेक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 3.7 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसे 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 3 सेकंड का समय लगता है।
Ather 450x EV Scooter में मिलते हैं एडवांस फीचर्स
Ather 450x को एक बार फुल चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से चलाया जा सकता है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 98, 079 रुपए रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल डिफॉल्ट राइड मोड मिलता है, हालांकि इसमें ऑटो इंडिकेटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद नहीं हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है, जबकि आप इसमें स्मार्टफोन पेयरिंग, OTA अपडेट्स, ऑनबोर्ड मैप, नेविगेशन सिस्टम, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग और एथर ऐप जैसे स्मार्ट फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।