Anuj Mundra Success Story – आज के महंगाई वाले दौर में देश के कई युवा बड़ा व्यापारी बनने के सपने देखते हैं। इसके लिए लगातार लोग प्रयास भी करते हैं। लेकिन सफल होने के लिए सही मार्गदर्शन के साथ ही साथ मेहनत और लगन की भी बहुत अधिक आवश्यकता होती है। इस तरह की प्रेरणा एक सफल व्यक्ति से ही प्राप्त हो सकती है।
दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसे ही व्यक्ति की सक्सेस स्टोरी लेकर के आए हैं जो कि कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। बता दें कि इन्होंने केवल ₹1400 की नौकरी करते हुए करोड़ों की कंपनी शुरू कर ली।
कौन हैं अनुज मुंदड़ा (Anuj Mundra Success Story)
आज हम आपको जिस व्यापारी के बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम अनुज मुंदड़ा (Anuj Mundra) है। अनुज साल 2001 से लेकर के 2003 के बीच जयपुर के एक साड़ी शोरूम में बतौर वर्कर काम करते थे। यहाँ पर इन्हें महीने के ₹1400 तनखा प्राप्त होती थी। अनुज को हमेशा ही लगता था कि वह इतनी कम सैलरी में किस तरीके से अपना जीवन यापन कर सकेंगे। इसीलिए उन्होंने यह निर्णय ले लिया था कि वह खुद का छोटा-सा व्यापार शुरू कर लेंगे।
साल 2003 में इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और सूट के टुकड़ों का कारोबार शुरू किया। अनुज व्यापारियों से सूट सेट खरीदा करते थे और उन्हें दुकानदारों एवं विक्रेताओं के पास बेचते थे। इस कार्य से इन्होंने कुछ पैसे बचाने की शुरुआत की और इसके साथ ही जयपुर में उन्होंने अपने ब्लॉग और स्क्रीन प्रिंटिंग की भी यूनिट्स शुरू कर दी। साल 2012 तक यह सिलसिला यूं ही चलता रहा।
विज्ञापन देख कर रह गए हैरान
बता दें कि इसके बाद अनुज जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली पहुँच करके इन्होंने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेसिस में Jabong अरे स्नैपडील जैसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के बड़ी-बड़ी होल्डिंग्स देखी और इन विज्ञापनों को देखकर के अनुज पूरी तरीके से हैरान रह गए। उन्हें यह समझ आ चुका था कि यह ई कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग भारत का भविष्य बनेगीं।
इसके बाद यह दिल्ली से वापस जयपुर आए और उन्होंने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से सभी कंपनियों के नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साल 2012 में अनुज ने अपनी कंपनी नंदिनी क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड को लॉन्च किया और ई-कॉमर्स ऑनलाइन सूट का jaipurkurti. com के नाम से एक ब्रांड बनाया। पहले साल में ही अनुज किस कंपनी ने ₹5900000 का बिजनेस किया।
कर्ज लेकर खरीदीं सिलाई मशीन
बता दें कि इसके बाद अनुज ने अपने कुछ दोस्तों से ₹50000 कर्ज लिए और अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बैंक से भी लोन लिया। जरूरत भर के पैसों का इंतजाम होने के बाद इन्होंने 10 सिलाई मशीन खरीदी जिस पर इन्होंने कुर्ती और सूट सिलाई का काम शुरू किया। अनुज की पत्नी वंदना इन कुर्तियों को डिजाइन करने का काम किया करती थी।
कुर्तियों की रंगाई, प्रिंटिंग और सिलाई के सारे काम इनकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शुरू हो चुके थे। इसके बाद अनुज ने अपने प्रोडक्ट्स को स्नैपडील एवं जबोंग जैसी साइट्स पर लिस्टेड कर दिया और इन प्लेटफार्म के माध्यम से अपने प्रोडक्ट की बिक्री शुरू कर दी।
अनुज मूंदड़ा बताते हैं कि इन्होंने कई और बड़े ऑनलाइन साइट्स के साथ खुद को ऑनलाइन लिस्टेड कर लिया और ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग पर भरोसा दिलवाया। इसके लिए उन्होंने डिलीवरी पैकेज में खुद की कम्पनी के पंपलेट डालने भी शुरू किए। जिसमें इन के ब्रांड के बारे में जानकारी दी होती थी और उसके साथ ही डिस्काउंट कूपन और कस्टमर केयर नंबर भी प्रोवाइड किया जाता था।
#Jaipurkurti Yellow solid rayon straight kurta with placement contrast embroidery on front & thread work.
— Jaipurkurti (@Jaipurkurti) November 11, 2020
.#ethnicwear #newcollection #jaipurkurtilook #festivevibes #onlineshopping #ootd #ootdfashion #style #fashion #indianwear #womenclothing #diwalioutfit #festivewear pic.twitter.com/kDnVwx34dy
चल पड़ा अनुज मुंदड़ा का बिजनेस (Anuj Mundra Jaipur Kurti)
अनुज को इस काम में सफलता हासिल हुई और उनका यह काम सही तरीके से चल गया। अब इनकी कंपनी सूट, कुर्तियाँ, बॉटम वेयर जैसे अन्य कई और कपड़ों का भी ऑनलाइन व्यापार करना शुरू कर चुकी थी। देश के बाहर भी इनकी कंपनी कपड़े एक्सपोर्ट करने लगी है। वर्तमान में एक सूट का एवरेज सेलिंग प्राइस ₹900 है। वहीं कुर्ती के लिए यह मूल्य ₹650 निर्धारित है। इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि अनुज की साइट जयपुर kurti. com को भी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ लिस्टेड किया जा चुका है। स्टार्टअप्स एवं छोटी कंपनियों के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा एक प्लेटफार्म है इनकी jaipurkurti. com को साल 2016 में ऐसी के साथ सूचीबद्ध किया गया है।
This Karwa Chouth celebrate the bond of Love & togetherness with Jaipur Kurti
— Jaipurkurti (@Jaipurkurti) November 2, 2020
Featuring: Zari Detailing A-Line Kurta With Maroon Pant & Dupatta
.
.#jaipurkurti #fashion #ethnicwear #style #jaipurkurtilook #ootdfashion #festivaloutfit #latestcollection #womenwear #onlineshopping pic.twitter.com/ZxXEEZ6p1w
खड़ा कर लिया 43.7 करोड़ का बिजनेस
बता दें कि अनुज की कंपनी के कुल 1 4, 44, 000 इक्विटी शेयर 4, 04, 32, 000 रुपए में सब्सक्राइब हुए हैं। अनुज की कम्पनी भविष्य में एन एस ई के मैन बोर्ड में सूचीबद्ध होने पर ध्यान केंद्रित किये हुए है। वर्तमान में अनुज के कम्पनी के प्रोडक्ट्स की इनकी खुद की साइट के अतिरिक्त jabong, snadeal, myntra, एवं Flipkart जैसे अन्य ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर भारी डिमांड है।
आंकड़ों के अनुसार इनकी कम्पनी ने साल 2019 के जून माह में 7.12 करोड़ रुपए की बिक्री की थी। वहीं साल 2020 में लॉकडाउन के बावजूद इनकी कम्पनी ने 7.37 करोड़ रुपए की सेल्लिंग कर ली थी। इसके अतिरिक्त पिछले इकोनॉमी एयर में इनकी कम्पनी ने 43.7 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था।