E-Bicycle: भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें स्कूटर, बाइक और कार का नाम शामिल है। लेकिन देश में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो साइकिल से सफर करते हैं। साइकिल से सफर करना न सिर्फ सेहत के लिए अच्छा होता है, बल्कि इसका इस्तेमाल करने से पॉलीयूशन भी नहीं फैलता है।
ऐसे में अगर आप भी साइकिल चलाना पसंद करते हैं और लंबे समय तक फिट रहना चाहते हैं, तो आप अपनी साइकिल को मोडिफाइ कर सकते हैं। इस तरह आप जब चाहे साइकिल चलाकर अपनी बॉडी को फिट रख सकते हैं और थक जाने पर एक बटन दबाते ही साइकिल को मोटर साइकिल की रफ्तार में भागा सकते हैं।
साइकिल को सुपरफास्ट बना देगी ये कीट
साइकिल को सुपरफास्ट टू व्हीलर में तब्दील करने वाली इस कीट का नाम ALTER 24V Chain Drive Bicycle CONVERTION KIT Electric Conversion KIT है, जो नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक वाहन (E-Bicycle) में बदल देती है। इस कीट को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 5,990 रुपए है। इस कीट को साइकिल में इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है, जिसमें बैटरी की सुविधा उपलब्ध होती है।
Read Also: फुल चार्ज पर 100 KM की रेंज देता है Raftaar Electrica Scooter, जानिए कीमत और फीचर्स
ऐसे में इस कीट को साइकिल में इंस्टॉल करने के बाद उसे बिजली की मदद से चार्ज किया जाता है, जो सिंगल चार्ज पर 30 से 40 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है। इस तरह आप Alter 24V कीट का इस्तेमाल करके अपनी नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Bicycle) में तब्दील कर सकते हैं, जिससे एयर पॉलीयूशन भी नहीं होता है।
इतना ही नहीं इस किट को साइकिल में लगाने के बाद आप उसे नॉर्मल मोड में भी चला सकते हैं, जिसके लिए आपको बटन को ऑफ करना होगा। इस तरह आप साइकिल को पैडल मारकर भी चला सकते हैं, जबकि लंबी दूरी बिना थके तय करने के लिए बटन दबाकर साइकिल को इलेक्ट्रिक दो व्हीलर में बदल सकते हैं।
Read Also: बाइक को चोरी से बचाने का सस्ता जुगाड़, रिमोट से कर सकते है कंट्रोल, हाथ लगाते ही बज जाएगा अलार्म