Airtel One Year Validity New Recharge Plan: एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जिसका मुकाबला हमेशा रिलायंस जियो (JIO) से रहता है। ऐसे में नंबर वन पोजिशन पर आने के लिए एयरटेल आए दिन कोई न कोई रिचार्ज प्लान लॉन्च करता रहता है, जिससे ग्राहकों को जोड़े रखने में कंपनी को आसानी हो सके।
ऐसे में एयरटेल का 1 साल रिचार्ज प्लान लेने वाले ग्राहकों को काफी फायदा मिलता है, क्योंकि इसकी कीमत 2 हजार रुपए से भी कम होती है। एयरटेल का 365 दिनों तक वैध रहने वाले प्लान की कीमत 1,799 रुपए है, जिसे एक बार रिचार्ज करवाने के बाद साल भर की छुट्टी हो जाती है।
इस रिचार्ज प्लान में 24 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है, यानी ग्राहक रोजाना बिना किसी लिमिट के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS यानी साल भर में 3,600 SMS की सुविधा मिलती है, जबकि ग्राहक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स का फायदा उठा सकता है।
एयरटेल के 1 साल वाले रिचार्ज प्लान में विंक म्यूजिक ऐप पर फ्री में गाने सुनने का मौका मिलता है, जबकि आप पूरे साल भर फ्री में हेलो ट्यून्स भी बदल सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में अपोलो 24/7 सर्कल की सुविधा मिलती है, जबकि ग्राहक रिचार्ज प्लान के मैसेज और कॉल्स से भी परेशान नहीं होता है।