एयरटेल का नाम भारत की सबसे प्रचलित और पुरानी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी के रूप में जाना जाता है, जो पिछले कुछ महीनों से अपने मंथली प्लान में बदलाव कर रही है। ऐसे में अब एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा जैसे राज्यों में भी मंथली प्लान में बदलाव कर दिया है, जिसकी वजह से 28 दिन के रिचार्ज प्लान के लिए लोगों को ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेगे।
एयरटेल ने नए प्लान को लागू करते हुए हरियाणा और ओडिशा में 28 दिन के रिचार्ज शुल्क को 57 प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से अब ग्राहकों को 28 दिन का रिचार्ज प्लान लेने के लिए 155 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहक को रोजाना 1GB डेटा, 300 SMS और असीमित कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है।
पुराने प्लान बंद कर सकता है एयरटेल
आपको बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने रिचार्ज के न्यूनतम सेवा प्लान को भी बंद कर दिया था, जिसमें ग्राहक को 99 रुपए में रिचार्ज करवाने की सुविधा मिलती थी। इस प्लान के तहत ग्राहक को 28 दिनों के लिए 200 एमबी डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉलिंग शुल्क लगता था।
खबर तो यह भी सामने आ रही है कि एयरटेल बहुत ही जल्द 155 रुपए से कम कीमत वाले SMS और डेटा प्लान को भी बंद करने की तैयारी कर रहा है, जिसकी वजह से ग्राहक को डेटा और SMS पैक के लिए भी 155 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि कंपनी ने इस प्लान को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इसे भी पढ़ें – रेलवे स्टेशन अपनी दुकान खोल कर लाखों कमाएं, 24 घंटे मिलेंगे हजारों ग्राहक, जाने क्या है प्रोसेस