वर्तमान समय में स्मार्ट फोन हर किसी की पहली जरूरत बन गया है, जिससे हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम मिनटों में पूरा किया जा सकता है। ऐसे में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज करना अनिवार्य होता है, जिसमें ग्राहक को कॉलिंग और इंटरनेट डेटा से जुड़ी सुविधाएँ मिलती हैं।
लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ ग्राहकों को टेलीकॉम कंपनियों से बड़ा झटका लगने वाला है, जिसमें देश की दो प्रमुख कंपनियों भारती एयरटेल और रिलायंस जियो का नाम शामिल है। इन दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाने का फैसला किया है, जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब खर्च पर पड़ सकता है।
Airtel and Jio Increase Its Tariff Plans
हालांकि JIO और Airtel की तरफ से अब तक रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जानकारों की मानें तो यह दोनों कंपनियाँ जल्द ही नए रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रिलायंस जियो और एयरटेल ने हाल ही में देश के विभिन्न राज्यों में 5जी सर्विस शुरू की है।
Read Also: Reliance JIO ने शुरू किए 2 नए रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा ढेर सारा डेटा
ऐसे में 5जी सर्विस के चलते ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा प्राप्त हो रही है, जबकि इस सर्विस को मुहैया करवाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में जियो और एयरटेल रिचार्ज प्लान की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकते हैं, जबकि नई कीमतों को साल 2023 से लागू किया जाएगा।
जानकारों का यह भी कहना है कि रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि करने के साथ कंपनी 99 रुपए के प्लान को पूरी तरह से खत्म कर देगी, जिसकी वजह से ग्राहकों को ज्यादा कीमत वाले रिचार्ज प्लान लेने पड़ेंगे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि साल 2022 में 5जी सर्विस शुरू होने के बाद एयरलेट और जियो के साथ 2.2 मिलियन नए उपभोक्ता जुड़ गए हैं।