Cooler Cleaning Tips: जून के महीने में उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में भयानक गर्मी पड़ती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल किया जाता है। एक तरफ-तरफ जहाँ AC कूलिंग करते वक्त पानी बाहर फेंकता है, वहीं Cooler को ठंडी हवा देने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है।
लेकिन Cooler में पानी डालने के बाद उसे लगातार चलने पर हवा के साथ अजीब-सी गंध आती है, जो पूरे कमरे में फैल जाती है और उस गंध में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। यह गंध काफी हद तक मछली की बदबू से मिलती जुलती है, तो आइए जानते हैं इस गंध से छुटकारा पाने के आसान कुछ उपाय। How to get rid of smell from cooler
How to clean Cooler
आमतौर पर Cooler से बदबू तब आती है, जब उसे बहुत दिनों से साफ नहीं किया गया होता है। वहीं अगर कूलर में बहुत पुराना पानी भरा हुआ है और कूलर को कई दिनों तक चलाया नहीं जाता है, तो उस स्थिति में भी गंदी बदबू पैदा होने लगती है। वहीं घास और नमी की वजह से पानी में कीड़े पनपने लगते हैं, जो मछली जैसी गंध को विकसित करने का काम करते हैं।
Read Also: नॉर्मल घास या Honeycomb, कूलर की ठंडी हवा के लिए किसका करना चाहिए इस्तेमाल
नीम के पत्तों की बनाए पोटली
ऐसे में इस गंध से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो पानी में पनपने वाले कीड़ों को भी खत्म करने में सहायक होते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को तोड़कर एक सूती कपड़े में बाँधकर एक पोटली बना लिजिए और फिर उस पोटली को Cooler के पानी में डाल दें।
ऐसा करने से नीम के पत्तों की खुशबू पानी में घुल जाएगी, जिसकी वजह से उसमें गंध पैदा करने वाले कीड़े या बैक्टीरिया नहीं पनपन पाएंगे। वहीं नीम के पत्तियों को पोटली को हर 3 से 4 दिन बाद बदलते रहना चाहिए, वरना पत्ते पानी के अंदर सड़ जाएंगे और गंध पैदा करने लगेंगे।
Read Also: कूलर के साथ चलाएं सीलिंग फैन, क्या इससे जल्दी ठंडा हो जाएगा कमरा और गर्मी से मिलेगा छुटकारा, जानिये
संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करें
Cooler से आने वाली गंध को दूर करने के लिए संतरे के छिलके भी सहायक हो सकते हैं, जिन्हें अक्सर कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। ऐसे में जब कभी आप संतरा खाए, तो उसके छिलके को धूप में सूखा लें और फिर उसका पाउडर बनाकर तैयार कर लिजिए।
इसके बाद उस पाउडर में थोड़ा-सा दालचीनी का पाउडर मिक्स कर लिजिए और उसे Cooler के अंदर मौजूद पानी में दें, जिससे पानी से पैदा होने वाली गंध पूरी तरह से कवर हो जाएगी। इतना ही नहीं कूलर चलाते वक्त कमरे में दालचीनी और संतरे की भीनी-भीनी खुशबू भी फैल जाएगी, जिससे रात में अच्छी नींद आती है।
आप चाहे तो संतरे के छिलकों को पानी में उबाल कर लिक्विड तैयार कर सकते हैं, जिसे ठंडा करके स्प्रे बोतल में भर दीजिए। ऐसे में जब भी Cooler से गंध आए, तो पानी में संतरे का स्प्रे डाल दें, जिससे गंद तुरंत कवर हो जाएगी।