Electric Bicycle: भारत आविष्कारों का देश है, जहाँ एक से बढ़कर एक प्रतिभाषाली लोग रहते हैं। यही वजह है कि यहाँ आए दिन कोई न कोई आविष्कार देखने को मिलता है, जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक का नाम भी शामिल है। ऐसे में एक भारतीय युवक ने ई-बाइक बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले आदित्य शिवहरे (Aditya Shivhare) ने घर बैठे इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का कारनाम कर दिखाया है, जिसमें 20 हजार रुपए का खर्च आया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में आदित्य को 1 महीने का वक्त लगा था।
फुल चार्ज होने पर चलती है 30 किलोमीटर
यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज होने पर 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जिसका वजह सिर्फ १०० किलोग्राम है। इस ई-बाइक में ब्रेक, लाइट, हॉर्न और मोबाइल स्टैंड की सुविधा भी उपलब्ध है, जबकि इस बाइक को लाइट वेट होने की वजह से कंट्रोल करना बहुत आसान है।
REad Also: महज 3,547 रुपए की कीमत पर घर ले जाएँ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलता है 120 किलोमीटर
आदित्य शिवहरे ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को IND EV1 नाम दिया है, जिसमें 250 वॉट की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका लुक और डिजाइन बिल्कुल साइकिल की तरह है।
यहां देखें वीडियो
IND EV1 को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है, जिसमें एक समय पर दो लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं। आदित्य ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में बच्चे को बैठने के लिए आगे एक अलग से सीट बनाई है, जबकि इस बाइक को रात के समय भी आसानी से चलाया जा सकता है।