ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) अब अपने समापन की तरफ बढ़ गया है। T20 वर्ल्ड कप में अभी तक जितने भी मुकाबले देखने को मिले हैं सारे मुकाबले एक से बढ़कर एक दिलचस्प रहे हैं। लेकिन इस T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा किसी प्लेयर की चर्चा हो रही है तो वह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि भारतीय प्लेयर सूर्यकुमार यादव हैं। जी हाँ सूर्यकुमार यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) T20 के नंबर वन बैट्समैन बन चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बेहतरीन खेल प्रदर्शन से पूरी दुनिया इनकी तारीफ कर रही है। वही जब एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से सूर्यकुमार यादव के बैटिंग को लेकर बात किया गया तो उन्होंने क्या कहा आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।
AB डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कह दी बड़ी बात
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बेहतरीन खेल प्रदर्शन से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की जा रही है। सूर्यकुमार यादव अपने बेहतरीन परफॉर्मस के वजह से मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर हो गए हैं। आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को भी 360 डिग्री का प्लेयर माना जाता है। ऐसे में जब सूर्यकुमार यादव से कहा गया कि आप की तुलना एबी डिविलियर्स हो रही है क्या आप उनके जैसा खेलते हैं तो उन्होंने इस बात को नकार दिया।
हालांकि, जब यही सवाल एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से पूछा गया तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ की और कहा कि हाँ सूर्यकुमार यादव बिल्कुल मेरी तरह खेलता है। मैं सूर्यकुमार यादव के लिए काफी ज्यादा खुश हूँ। यह काफी अच्छा खेल प्रदर्शन कर रहा है और इसे ऐसे ही निरंतर खेलते रहना चाहिए.
आज होगा भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ा मुकाबला
बता दें कि 10 नवंबर यानी कि आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला होगा। अब देखना यह है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस सेमीफाइनल मुकाबले में कितना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल में अगर भारत जीतता है तो 13 नवंबर को फाइनल खेल पाएगा वहीं अगर इस मैच में इंग्लैंड ने बाजी मार ली तो फाइनल खेलने का मौका 13 नवंबर को इंग्लैंड को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें –
T20 World Cup 2022 : 13 नवंबर को वर्ल्ड कप जीतकर बड़ा केक काटना चाहते हैं Virat Kohli
T20 World Cup 2022 : सेमीफाइनल में आया बारिश तो यह टीम खेलेगी फाइनल, आईसीसी ने जारी किए नए नियम