“कहते हैं लगन और मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, अगर कुछ करने का ठान लिया है तो उसमें सफलता ज़रूर मिलती है।”
ऐसा ही कुछ कर दिखाया ओडिशा के बारागढ़ जिले की रहने वाली माधवी महाकुर (Madhavi Mahakur) ने, जो सशस्त्र सीमा बल (SSB) ज्वाइन करेंगी। बचपन से ही इनका सपना रहा आर्मी जॉइन करने का जिसको पूरा करने में इनके पति मनोरंजन प्रधान का पूरा साथ मिला। कहते हैं जब अपनों का साथ मिलता है तो मेहनत और रंग लाती है। इसलिए अपने पति मनोरंजन प्रधान की इच्छा के लिए माधवी ने आर्मी ज्वाइन किया।
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक माधवी दो बार लिखित परीक्षा पास कर गई। लेकिन दोनों बार माधवी मेडिकल की परीक्षा में छंट जाती थी। यही वज़ह है कि माधवी आर्मी ज्वाइन नहीं कर पा रही थी। इस तरह माधवी का आर्मी ज्वाइन करने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। माधवी ने बताया कि स्कूल के दौरान ही उनकी मुलाकात मनोरंजन से हुई। उस समय उनकी उम्र 16 साल थी। यहीं से उन दोनों के बीच प्यार हुआ।
आगे चलकर दोनों 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। उसी दौरान माधवी को इस बात की जानकारी हुई कि मनोरंजन का सपना आर्मी ज्वाइन करना है। इसलिए उनकी इच्छा पूर्ति के लिए माधवी ने SSC की परीक्षा देने का फ़ैसला लिया। पहली बार उन्होंने मार्च 2019 में परीक्षा दिया। इस बार उनके भाग्य ने साथ दिया और उन्होंने बिना कोचिंग क्लास के परीक्षा में सफल हो गई। इस बार तो माधवी फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में भी सफलता पा ली।
इस तरह माधवी (Madhavi Mahakur) उड़ीसा की पहली ऐसी शादीशुदा महिला बन चुकी हैं जो SSB ज्वाइन करेंगी। माधवी को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs) में उन्हें कॉन्स्टेबल बनाया गया है। इस तरह माधवी बाक़ी महिलाओं के लिए भी एक उदाहरण बन चुकी हैं जो डिफेंस में जाना चाहती हैं।