Homeबिज़नेसबहन की इलाज़ के दौरान मिला स्टार्टअप का आईडिया, कॉलेज छोड़ बनाई...

बहन की इलाज़ के दौरान मिला स्टार्टअप का आईडिया, कॉलेज छोड़ बनाई कंपनी और 10 वर्ष के अंदर ही बन गए अरबपति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

“हर इंसान को अपने उद्देश्य की प्राप्ति के सपने देखने चाहिए और फिर जब तक वह पूरी ना हो जाए तब तक उसके लिए अपना जी-जान लगाते रहना चाहिए” इस कथन को चरितार्थ किया है, भारतीय मूल के अमेरिकी ‘ऋषि शाह’ ने, जो आज अरबों की कंपनी के मालिक हैं।

ऋषि शुरू से ही एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहते थे जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और 2006 में शिकागो में अपनी दोस्त श्रद्धा अग्रवाल के साथ मिलकर हेल्थ केयर टेक कंपनी ‘आउटकम हेल्थ’ की स्थापना 600 मिलीयन डॉलर्स (लगभग 3856 करोड़ रुपए) की लागत से की जिसका वर्तमान वैल्यूएशन 5.6 बिलियन डॉलर (लगभग 35 990 करोड़ रुपए) हो चुका है।

Entrepreneur-Rishi-Shah

ऋषि शाह के पिता डॉक्टर हैं, जो भारत से अमेरिका के शिकागो उपनगरीय इलाके ओक ब्रुक में आकर बसे हैं। शाह की बहन को टाइप 1 डायबिटीज है, जो अपने ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने के लिए इंसुलिन पंप का इस्तेमाल करती थी, जिसके द्वारा उनके ब्लड शुगर की जांच सही और प्रभावी ढंग से हो पाता था। शाह को अपने स्टार्टअप का आईडिया यहीं से मिला जिसका फायदा आज डिवाइस बनाने वाले, इंसुलिन बनाने वाले, डॉक्टर और सबसे अधिक मरीजों को मिलता है।

ऋषि शाह और श्रद्धा अग्रवाल नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर के स्टूडेंट थें। एक कैंपस मैगजीन के लिए काम करते हुए दोनों ने ‘कॉन्टेक्स्ट मीडिया’ नामक एक कंपनी की नींव रखी और यह कंपनी बिना किसी बाहरी निवेश के हॉस्पिटल्स और फिजिशियंस को वीडियो मॉनिटर सर्विसेज बेचने लगी।

जैसे-जैसे कंपनी का विस्तार हुआ बड़े-बड़े निवेशकों की नज़र इस पर पड़ने लगी और वे इस कंपनी के लिए उन्हें कई ऑफर्स देने लगे लेकिन ऋषि और श्रद्धा ने कंपनी स्वयं चलाने का निर्णय किया और सारे ऑफर्स ठुकरा दिया। जब इनकी कंपनी को पहली बार बड़ी फंडिंग मिलने वाली थी उस समय इन्होंने अपनी कंपनी का नाम बदलकर ‘आउटकम हेल्थ’ रख दिया।

‘आउटकम हेल्थ’ डॉक्टर्स और मरीजों को किसी भी बीमारी या मेडिकल कंडीशन के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देने के साथ-साथ उसके उपचार से सम्बंधित जानकारियाँ देती है, जिसे टैबलेट्स के साथ-साथ डॉक्टर्स के वेटिंग रूम में लगे स्क्रीन पर भी देखी जा सकती है।

‘आउटकम हेल्थ’ लगभग 40, 000 स्वास्थ्य सम्बंधी विषयों में अपनी जानकारी साझा कर रही है और अमेरिका के लगभग 20% डॉक्टर के यहाँ अपनी सेवा दे रही है। इसके साथ लगभग 2, 30, 000 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स जुड़ चुके हैं और लगभग 585 मिलियन लोग इसकी सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं।

Entrepreneur-Rishi-Shah

आउटकम हेल्थ ने 200 कंपनियों की सूची में टॉप तीसरा स्थान हासिल किया है जो, एक नई यूनिकॉर्न कंपनी है। ऋषि और श्रद्धा का उद्देश्य है कि निकटतम भविष्य में ‘आउटकम हेल्थ’ दुनिया के हर डॉक्टर के क्लीनिक में मौजूद हो और इसके लिए वह-वह लगातार प्रयासरत हैं। अपनी मेहनत व लगन से इतनी कम उम्र में ऋषि शाह ने जो उपलब्धि हासिल कर ली है वह आज के करोड़ों युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।

यह भी पढ़ें

Most Popular