HomeRoyal Enfield 'गोवा क्लासिक 350': रेट्रो स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स का धमाकेदार...

Royal Enfield ‘गोवा क्लासिक 350’: रेट्रो स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स का धमाकेदार कॉम्बो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RE Goan Classic 350: Royal Enfield ने बाइक प्रेमियों के लिए एक और तोहफा पेश किया है – ‘गोवा क्लासिक 350’! ये बाइक बॉबर स्टाइल में डिज़ाइन की गई है जो आजकल काफी ट्रेंड में है। इसका लुक रेट्रो है लेकिन फीचर्स एकदम मॉडर्न हैं। कंपनी का दावा है कि ये बाइक युवाओं को खास तौर पर पसंद आएगी।

RE Goan Classic 350: क्या है इस बाइक में खास?

‘गोवा क्लासिक 350’ का डिज़ाइन वाकई में ध्यान खींचने वाला है। इसमें राउंड LED हेडलाइट, टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और कर्व्ड फेंडर्स दिए गए हैं जो इसे क्लासिक लुक देते हैं। इसके ‘एप-हैंगर’ टाइप हैंडलबार और ‘फ्लोटिंग’ सीट इसे चलाने में और भी मज़ेदार बनाते हैं। बाइक के ट्यूबलेस वायर-स्पोक रिम्स और वाइट-वॉल टायर्स इसके लुक को और भी निखारते हैं।

Royal Enfield ने इस बाइक के कलर ऑप्शन्स पर भी काफी ध्यान दिया है। कंपनी ने इसे कई आकर्षक रंगों में पेश किया है ताकि हर किसी को अपनी पसंद का रंग मिल सके।

इंजन और परफॉर्मेंस

‘गोवा क्लासिक 350’ में 349cc, J-सीरीज़, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। ये वही इंजन है जो Royal Enfield Classic 350 में भी इस्तेमाल होता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके पावर और टॉर्क के आंकड़े नहीं बताए हैं, लेकिन उम्मीद है कि ये इंजन लगभग 20bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देगा।

फीचर्स की भरमार

इस बाइक में सिर्फ लुक ही नहीं, फीचर्स भी शानदार हैं। इसमें LED लाइट्स, एडजस्टेबल लीवर्स जैसे कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। इसका चेसिस ‘क्रैडल फ्रेम’ है जो इसे मज़बूती देता है। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं जो सड़क के हर तरह के झटकों को आराम से absorb कर लेते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं जो बेहतरीन ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देते हैं।

कब और कहाँ होगी लॉन्च?

Royal Enfield ‘गोवा क्लासिक 350’ को 23 जनवरी को गोवा में होने वाले ‘मोटोवर्ल्ड 2024’ इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में बाइक की कीमत का भी ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular