आजकल New Laptop से अधिक लोग Second hand Laptops या Refurbished Laptops खरीदना पसंद करते हैं। बिहार के Patna में Tech Junction नाम का एक लैपटॉप Shop है जो नए जैसे दिखने वाले Second hand Laptops में डील करते हैं और अपने ग्राहकों को 50-70% Discount पर लैपटॉप मुहैया कराते हैं।
क्या होता है Refurbished या Second Hand Laptops
पटना के Tech Junction Store के अनुसार अगर बताएं तो यह Laptops विदेशों से Import किए जाते हैं और इनको अच्छी तरह से चेक करने के बाद मार्केट में बेचा जाता है। इन Laptops को बड़े बड़े कम्पनी अपने Server के लिए कुछ समय तक इस्तेमाल किए रहते हैं और एक तय सीमा के बाद इन्हें वहाँ से हटा दिया जाता है और फिर यह Laptop अलग अलग दुकानदार खरीदकर बेचते हैं ।
Patna बिहार में कहाँ खरीदें Second hand Laptop
वैसे तो पटना में Refurbished Laptops के बहुत सारे दुकान हैं, लेकिन Tech Junction Laptop स्टोर पर इन पुराने Laptops में भी 6 महीने से लेकर साल भर की Warranty दी जाती है। टेक जंक्शन स्टोर अपने ग्राहकों को हमेशा विशेष छूट देने के लिए जाना जाता है।
Second hand Laptops का price क्या होता है
Patna के Tech Junction Store में आपको 5000 से लेकर 30000 तक के ऐसे Laptops मिल जाएंगे जो आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। इस जगह पर आपको Dell, Lenevo, Hp, Asus, Apple जैसी तमाम कम्पनियों के Laptops मिल जाएंगे।
Tech Junction का पता
Tech Junction Laptop स्टोर अटल पथ राजीव नगर फुट ओवर ब्रिज के पास है।
Address of Tech Junction is On Atal Path, Rajeev Nagar near foot over bridge.
Tech Junction Mobile number is- 8797044243