Car Sales January 2024 : जनवरी 2024 की कार बिक्री के आंकड़े आ गए हैं, और इस बार शीर्ष पर एक नया नाम चमक रहा है – मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)! देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की इस लोकप्रिय हैचबैक ने पिछले महीने 19,630 यूनिट्स बेचकर बाजी मार ली है। पिछले साल की तुलना में बालेनो की बिक्री में 20% की शानदार बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो की कुल बिक्री 16,357 यूनिट्स थी। इसकी शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है।
टाटा पंच 50% की वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर
बालेनो के बाद दूसरे नंबर पर टाटा पंच का नाम है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने पिछले महीने 17,978 यूनिट्स बेची हैं, जो सालाना आधार पर 50% की शानदार वृद्धि दर्शाता है। बता दें कि जनवरी 2023 में टाटा पंच की कुल बिक्री 12,006 यूनिट्स थी।
मारुति वैगनआर थोड़ा पीछे
तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी वैगनआर का नाम है, हालांकि इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 13% की कमी आई है। जनवरी में वैगनआर की कुल बिक्री 17,756 यूनिट्स रही, जबकि जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 20,466 यूनिट्स था।
स्विफ्ट में गिरावट
इस सूची में चौथे स्थान पर टाटा नेक्सन का नाम है, जिसने पिछले महीने 17,182 यूनिट्स बेचीं। सालाना आधार पर इसमें 10% की वृद्धि हुई है। पांचवें स्थान पर मारुति सुजुकी डिजायर है, जिसने पिछले महीने 16,773 यूनिट्स बेचीं। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 48% की जबरदस्त वृद्धि हुई है। हालांकि, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में 7% की गिरावट आई है। पिछले महीने इसकी कुल बिक्री 15,370 यूनिट्स रही।
स्कॉर्पियो का शानदार प्रदर्शन
सूची में ब्रेजा सातवें, अर्टिगा आठवें और स्कॉर्पियो नौवें स्थान पर हैं। ब्रेजा की बिक्री पिछले साल की तुलना में 7% बढ़कर 15,303 यूनिट्स हो गई है। अर्टिगा की बिक्री में सालाना आधार पर 50% की शानदार वृद्धि हुई है, और जनवरी में इसकी कुल बिक्री 14,632 यूनिट्स रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भी इस महीने शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी बिक्री पिछले साल की तुलना में 64% बढ़कर 14,293 यूनिट्स हो गई है।
Read Also: फरवरी में बंपर छूट! हुंडई वर्ना पर मिल रहा है 35,000 रुपये तक का शानदार डिस्काउंट