Hero Vida e-Dirt: हीरो मोटोकॉर्प आज भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने के लिए तैयार है। यह बाइक कंपनी की Vida सीरीज की होगी, जिसका इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 पहले से ही बाजार में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे पता चलता है कि यह खासकर ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार की गई है।
पावरफुल मोटर और दमदार बैटरी का सेटअप
इसमें एक पावरफुल मोटर और एक दमदार बैटरी का सेटअप होने की संभावना है, ताकि यह उबड़-खाबड़ और पथरीले रास्तों पर आराम से चल सके। कंपनी आने वाले साल में XPulse रेंज का विस्तार 420cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस फ्लैगशिप मॉडल के साथ करेगी। वहीं, Karizma XMR को वही 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। हीरो भारत में एडवेंचर टूरर्स और डर्ट मोटरसाइकिलों के बढ़ते चलन को भुनाने की कोशिश करेगी। यही वजह है कि कंपनी अपनी Vida सीरीज की इस डर्ट मोटरसाइकिल को पेश करने जा रही है।
यह अभी एक प्रोटोटाइप मॉडल है
ध्यान दें कि यह Vida डर्ट मोटरसाइकिल का एक प्रोटोटाइप मॉडल है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, या जब इसे लॉन्च किया जाएगा तो इसका फाइनल प्रोडक्शन मॉडल कैसा होगा।
डिजाइन की बात करें तो…
Vida e-Dirt मोटरसाइकिल की तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता है कि यह एक दमदार प्रोटोटाइप है। इसमें आगे और पीछे स्पोक व्हील लगे हैं। सामने वाला पहिया पीछे वाले से बड़ा है। इन्हें ऑफ-रोड रेडी टायरों में लपेटा गया है। एक बैटरी पैक को बॉडी पैनल के साथ मुख्य फ्रेम के अंदर रखा गया है।
डिजाइन की अन्य खासियतें
इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें एक कॉम्पैक्ट रियर एंड है, जिसका फिनिश काफी पतला है। कॉर्नर पर Vida की ब्रांडिंग, एक फ्लैट सीट, एक चौड़ा हैंडलबार, एक कंपटीशन-स्पेक फ्रंट एंड और एक फ्लोटिंग फ्रंट फेंडर है। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक देखे जा सकते हैं। सस्पेंशन के लिए, आगे की तरफ बीफी फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है। यह हाई ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आता है। तो यह ऑफ-रोडिंग के लिए पूरी तरह से परफेक्ट है। बता दें कि Vida ने इटली में EICMA 2023 इवेंट में दो इनोवेटिव इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक कॉन्सेप्ट Lynx और Aero पेश किए थे।
Read Also: पेट्रोल-डीजल की टेंशन भूल जाएं! पानी से चलेगी ये शानदार कार, हुंडई आज करेगी पेश