Bajaj CT150X: बाइक निर्माता बजाज एक नई बाइक लॉन्च करने जा रहा है। नई बाइक को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई बाइक का डिजाइन मौजूदा बजाज CT125X जैसा दिखता है। इसलिए, यह CT150X हो सकती है। बाइक में गोल हेडलाइट, बड़े बल्ब टर्न इंडीकेटर, नंबर प्लेट और सामान्य हैंडलबार है।
नई बाइक में ये सुविधाएं मिलेंगी
बाजाज CT150X में सिंगल सीट, इंजन क्रैश गार्ड, साड़ी गार्ड और रियर टायर हगर होगा। इसके अलावा, नई बाइक के व्हील डिजाइन में बदलाव किया गया है। बाइक के फ्रंट डिस्क का आकार और शेप CT125X जैसा है। बाइक में मजबूत डिजाइन के लिए हैंडलगार्ड और मोटे फुटपेग भी दिए गए हैं। इसमें ABS के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर भी मिलने की संभावना है।
बजाज के 150cc पोर्टफोलियो में अभी पल्सर 150 और पल्सर N150 जैसे कुछ ही मॉडल हैं। इसलिए, नई बाइक ग्रामीण और बड़े शहरों के ग्राहकों की जरूरत को पूरा कर सकती है। इंजन में फिंस होने से लगता है कि यह एयर-कूल्ड होगा। नई बाइक की कीमत बजाज पल्सर 150 से कम होगी। यह अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।
Read Also: Maruti eVX Electric SUV: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV भारत में हुई स्पॉट, जानिए कब होगी लॉन्च