भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) है। यह एक लीटर पेट्रोल में 26.68 किलोमीटर चलती है। इसका मतलब है कि अगर आप इसका पेट्रोल टैंक फुल कराते हैं, तो आप बिना पेट्रोल भराए 853 किलोमीटर तक जा सकते हैं। यह दिल्ली से श्रीनगर तक का सफर है। सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Suzuki Celerio
सेलेरियो में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 66 हॉर्सपावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स केवल VXi और ZXi वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, सेलेरियो का माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है।
2023 सेलेरियो में नई डिजाइन है। इसके आगे का हिस्सा अब पहले से ज्यादा आकर्षक है। इसमें नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग है। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर भी है।
कार का साइड प्रोफाइल भी अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें नए डिजाइन के 15-इंच के अलॉय व्हील हैं। पीछे का हिस्सा भी अब पहले से ज्यादा आधुनिक है। इसमें बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट है।
नई सेलेरियो में जगह ज्यादा है। अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। कार में नया डिजाइन है, जिसमें शार्प डैश लाइन्स, क्रोम एक्सेंट, नया गियर शिफ्ट डिजाइन, और नया अपहोल्स्ट्री है। 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।
नई सेलेरियो कार में 12 सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, और हिल होल्ड असिस्ट शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है। इसे 6 रंगों में उपलब्ध है, जिनमें सॉलिड फायर रेड, स्पीडी ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू शामिल हैं।
Read Also: दीपावली पर XUV700 खरीदना है? जल्दी करें, वेटिंग पीरियड हुआ कम