TVS Star Sport: भारतीय बाज़ार में हमेशा से ही अधिक माइलेज देने वाली बजट फ्रेंडली बाइक्स का दबदबा रहा है। आज भी माइलेज के आधार पर ही बाइक्स खरीदा जाता है। अगर आप भी किफायती बजट में अपने लिए अच्छी बाइक ढूँढ रहें तो यह लेख आपके लिए है।
टीवीएस स्टार स्पोर्ट (TVS Star Sport)
हम बात कर रहें हैं, टीवीएस स्टार स्पोर्ट (TVS Star Sport) की जो माइलेज और कीमत दोनों ही मामले में ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है। आइए इसके फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं:-
टीवीएस स्टार स्पोर्ट के फीचर्स (TVS Star Sport Features)
माइलेज-TVS Star Sport बाइक ईकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नोलॉजी का उपयोग करके एक लीटर पेट्रोल में 76 किलोमीटर की शानदार माइलेज प्रदान करती है।
इस बाइक में 110सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर एफआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 7350 आरपीएम पर 6.03 बीएचपी की पॉवर और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Read Also: Wagon R CNG Vs Tiago CNG: कौन है इन दोनों में बेहतर; जानें डिटेल
यह बाइक बीएस-6 फेज-2 नॉर्म्स का पालन करती है और E20 ईंधन से भी चल सकती है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
सस्पेंशन-इस बाइक में आगे की ओर टेलीस्कोपिक फ़ोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन है। ब्रेक-इस बाइक में केवल ड्रम ब्रेक ही दिया गया है। यह बाइक आमतौर पर अलॉय व्हील्स और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ आती है।
टीवीएस स्टार स्पोर्ट की कीमत (TVS Star Sport Price)
टीवीएस स्टार स्पोर्ट (TVS Star Sport) दो वेरिएंट्स ES और ELS में उपलब्ध है। इसके ES वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59, 431 रुपये से शुरू है। स्टैंडर्ड ES वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 70, 512 रुपये है। वहीं ELS वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 70, 773 रुपये है।