देश की विश्वसनीय ऑटोमोबाइल कंपनियों में महिंद्र एंड महिंद्रा का नाम भी शामिल है, जो बहुत ही जल्द पिकअप ट्रक को लॉन्च कर सकती है। इस पिकअप ट्रक को Mahindra Scorpio-N की विरासत के रूप में मार्केट में उतारा जाएगा, जिसका कोड नेम Z121 है।
बताया जा रहा है कि इस पिकअप ट्रक का व्हील Mahindra Scorpio-N के मुकाबले बड़ा हो सकता है, जिसमें 2,600 mm का व्हील बेस हो सकता है। वहीं एसयूवी के पिकअप वेरिएंट में 3,000 mm का व्हील बेस होगा, जिसकी वजह से ट्रक में बड़े साइज के कार्गो डेक को सेट किया जा सकता है।
Read Also: Diesel Car Ban : देश में जल्द बैन हो जाएगी डीजल की गाड़ियाँ, जानें क्या है इसके पीछे की असल वजह
महिंद्र का पिकअप ट्रक में मजबूत फ्रंट ग्रिल, डबल कैब बॉडी और बड़े व्हील मिलेंगे, जिसे सिटी राइड से लेकर खराब और पहाड़ी रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है। इस पिकअप ट्रक को कंपनी साल 2025 तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर सकती है, जिसमें पेट्रोल और डीजल का ऑप्शन मिलेगा। ट्रक में मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ काफी एडवांस फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।
सिर्फ 5 लाख रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं ये 3 कार, माइलेज के साथ बेहतरीन फीचर्स