Ambier N8 Electric Scooter : हमारे देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए Enigma नामक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने नया ई-स्कूटर लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ambier N8 नाम दिया गया है, जो स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स के साथ बेहतरीन रेंज देने के लिए जाना जाता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 63V 60AH की बैटरी दी गई है, जबकि इसमें 1,500 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है। ऐसे में Ambier N8 को फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है, जो 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की रेंज देता है।
Read Also: 1 लाख के अंदर मिलने वाले ये 4 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत
Ambier N8 के एडवांस फीचर्स
Ambier N8 का वजन 220 किलोग्राम है, जिसे भारत की भीड़भाड़ सड़कों और संकरी गलियों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एनिग्मा ऑन कनेक्ट एप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जबकि इसमें LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और LED टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
वहीं अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो Ambier N8 में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर हैं, जो इमरजेंसी ब्रेक लगाने के दौरान स्कूटर को गिरने से बचाते हैं।
Ambier N8 Price
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर थंडरस्टॉर्म ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर जैसे पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में आता है, जबकि इसकी कीमत 105,000 लाख रुपए रखी गई है। Ambier N8 को युवाओं कीजरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसका बाज़ार में सीधा मुकाबला OLA के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।
Read Also: Yulu Wynn E-Scooter चलाने के लिए नहीं चाहिए DL, स्मार्टफोन से हो जाता है स्टार्ट, कीमत बहुत कम