Homeटेक & ऑटो1 लाख के अंदर मिलने वाले ये 4 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें...

1 लाख के अंदर मिलने वाले ये 4 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electric Scooter Under 1 Lakh : वैश्विक बाज़ार में कई कंपनियां नई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च कर रही है। कम पैसे में अपडेटेड फीचर्स की वजह से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आकर्षित कर रही है। अगर आप भी 1 लाख के अंदर (Electric Scooter Under 1 Lakh) में एक अच्छा स्कूटर खरीदना चाह रहे तो यह लेख आपके लिए है।

Yulu Wynn

बाजार में यह ईवी स्कूटर केवल 55,555 रुपये में मौजूद है। ग्राहकों को इसमें दो कलर ऑप्शन स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट दिए जा रहे हैं। इसके अपडेटेड फीचर्स:-

  • 25 kmph की टॉप स्पीड
  • 250 W की पावर मोटर
  • स्वैपेबल बैटरी पैक
  • कीलेस एक्सेस, ओटीए अपडेट और रिमोट व्हीकल एक्सेस की सुविधा
  • मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ मौजूद
  • ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती

Snow+

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र 64000 रुपए में अपना बना सकते हैं। अपने डैशिंग लुक के साथ हीं यह आपको चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन Fiery Red, Sunshine Yellow, Classic Gray और Super White भी देता है। आइए इसकी विशेषताओं के बारे में बताते हैं:-

  • 25kmph की टॉप स्पीड
  • मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग और बेहद शॉर्प एंड पेंट और हैंडल बार दिया गया है।
  • एंटी-थेफ्ट और नेविगेशन की सुविधा
  • डिजिटल स्पीडोमीटर और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम 
  • ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती

Hero Electric Optima

इस ईवी स्कूटर के सिंगल और डुअल बैटरी में दो वेरिएंट्स उपलब्ध है। सिंगल बैटरी सीएक्स वैरिएंट की कीमत 67,190 रूपए और डुअल बैटरी पैक सीएक्स ईआर वैरिएंट की कीमत 85,190 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है। इसके फीचर्स:-

  • 45 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 12-इंच के अट्रैक्टिव अलॉय व्हील्स
  • सिंगल चार्ज पर 140 KM की ड्राइविंग रेंज
  • सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक

Greta Harper ZX

बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बहुत ही कम है। आप इसे केवल 41,999 हजार रुपए खर्च कर अपना बना सकते हैं। इसके फीचर्स:-

  • फुल चार्ज होने पर 70 km
  • 48 और 60 वॉट का बैटरी पैक
  • फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक
  • क्रूज कंट्रोल, कीलेस ऑपरेशन और फाइंड माई व्हीकल अलार्म
  • फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रोक और रियर में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है।

Read Also: 13 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ लॉन्च होगी नई Bullet 350, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular