Home Loan Interest Rate: हर इंसान का सपना होता है कि उसके पास अपने एक घर हो, जहाँ वह अपने परिवार के साथ सुकून और शांति की जिंदगी व्यतीत कर सके। लेकिन आज के महंगाई भरे जमाने में सब्जी से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आम आदमी के लिए घर खरीदना किसी सपने की तरह हो गया है।
ऐसे में ज्यादातर लोग बैंक से लोन लेकर घर या फ्लैट खरीदते हैं, जिसके बदले उन्हें हर महीने किश्त के साथ ब्याज की रकम भी अदा करनी पड़ती है। लेकिन अगर आप सोच समझ कर प्रॉपर्टी में निवेश करें और बैंक से लोन लेते समय ब्याज दरों की जांच करें, तो आपको कम कीमत पर घर खरीदने में आसानी होगी।
ऐसे में एचडीएफसी बैंक होम लोन में 8.45 से 9.85 प्रतिशत का ब्याज लगाता है, जबकि इंडसइंड बैंक की होम लोन की ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से 9.75 प्रतिशत के बीच होती है। अगर आप इंडियन बैंक से होम लोन लेते हैं, तो आपको 8.5 से 9.9 प्रतिशत के ब्याज देना होगा। जबकि पंजाब नेशनल बैंक 8.6 फीसदी से 9.45 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन देता है। वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र की होम लोन की ब्याज दर 8.6 से 10.3 प्रतिशत के बीच है।
आपको बता दें कि बैंक के सस्ती ब्याज दर पर होम लोन तभी मिलता है, जब ग्राहक का सिबिल स्कोर (CIBL Score) अच्छा होता है। ऐसे में लोन लेने से पहले अपने सिबिल स्कोर को बेहतर बनाएँ और कोई भी पेंडिंग पेमेंट आदि न रखें, क्योंकि इसका सीधा असर बैंक से लोन लेने और उसकी ब्याज दरों पर पड़ता है।
Read Also: PM Kisan Yojana: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसे, समय से निपटा लें ये जरूरी काम