Tomato Prices: देश भर में आम आदमी टमाटर और सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत से परेशान हैं, जिसकी वजह से घर खर्च चलाना और अपनी मनपसंद सब्जी खाना मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ टमाटर बेचने वाले विक्रेता और किसान इन बढ़ी हुई कीमतों से मुनाफा कमा रहे हैं, जिसकी वजह से एक किसान हाल के दिनों में करोड़पति बन चुका है।
जी हाँ… आपने बिल्कुल सही सुना, महाराष्ट्र के पुणे से ताल्लुक रखने वाले भागोजी गायकर पेशे से एक किसान हैं, जिन्होंने बीते कुछ दिनों में सिर्फ टमाटर की बिक्री करके 1.5 करोड़ रुपए की मोटी कमाई की है। इस दौरान भागोजी गायकर ने 13,000 क्रेट टमाटर बेचे हैं, जिससे उन्हें इतना बड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिला है।
दरअसल भागोजी गायकर के पास 18 एकड़ जमीन है, जिसमें से उन्होंने लगभग 12 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती की है। ऐसे में हर साल टमाटर की अच्छी फसल होने से भागोजी काफी मुनाफा कमाते हैं, क्योंकि बारिश के सीजन में टमाटर की कीमत बढ़ जाती है। हालांकि इस साल टमाटर की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल आया है, जिससे भागोजी कुछ ही दिनों में करोड़पति बन गए।
खबरों की मानें तो भागोजी किसान ने एक क्रेट टमाटर 2,100 रुपए की कीमत पर बेचा है, जबकि बीते शुक्रवार को उन्होंने 900 क्रेट टमाटर बेचकर 18 लाख रुपए की कमाई की थी। इसी तरह पिछले महीने एक क्रेट टमाटर को 1,000 से 2,400 रुपए के बीच बेचा गया था, जिससे उन्हें 1.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई है।
टमाटरों की बढ़ी हुई कीमतों से सिर्फ महाराष्ट्र के किसानों को ही फायदा नहीं हो रहा है, बल्कि कर्नाटक के कोलार जिले में भी किसान टमाटर की बिक्री करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं। पिछले दिनों कोलर के एक किसान ने 2,000 टमाटर के बॉक्स बेचकर 38 लाख रुपए की कमाई की थी, जबकि पिछले एक महीने में देश के विभिन्न राज्यों में किसानों ने टमाटर बेचकर 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
Read Also: PM Kisan Yojana: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसे, समय से निपटा लें ये जरूरी काम