Google Pixel 8 Series Launch Date: आज के आधुनिक दौर में मोबाइल फोन हर किसी की पहली जरूरत बन चुका है, जिसे पूरा करने के लिए विभिन्न कंपनियाँ अलग-अलग मॉडल्स के स्मार्ट फोन लॉन्च करती रहती हैं। ऐसे में कई लोगों को Google Pixel 8 Series की लॉन्चिंग का इंतजार है, जो मार्केट में आते ही iPhone 15 के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
वैसे तो कंपनी की तरफ से Google Pixel 8 Series को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन खबरों की मानें तो गूगल इस स्मार्ट फोन को अक्टूबर के महीने में लॉन्च कर सकता है। Google Pixel 8 की शुरुआती कीमत 53,450 रुपए हो सकती है, जबकि इसके सबसे हाई क्लास मॉडल की कीमत 57,570 रुपए के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Google Pixel 8 को Pixel 7 सीरीज के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बनाया गया है, जिसमें इसमें एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है। ऐसे में गूगल पिक्सल 8 सीरीज में ज्यादा बेहतरीन कैमरा और डिस्प्ले मिलेगा, जो यूजर के फोन इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस को कई गुना तक बेहतर बना सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel 8 में 6.17 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz तक हो सकता है। इस स्मार्ट फोन में 4,485 mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगी। वहीं इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा, जबकि सेल्फी लवर्स के लिए 11 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Read Also: Realme C53 स्मार्टफोन 19 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 108MP का दमदार कैमरा