Ration Card: भारत में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड के जरिए फ्री (Free Ration) या फिर कम कीमत पर अनाज मुहैया करवाया जाता है, जिसके लिए नागरिकों को लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप अन्न भाग्य योजना के तहत फ्री राशन लेते हैं, लेकिन लाइन में खड़े नहीं होना चाहते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है।
दरअसल कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) ने इस योजना के तहत राशन के पैसे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का फैसाल किया है, जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे यानी BPL राशन कार्ड धारकों को 10 किलोग्राम चावल के लिए 170 रुपए बैंक में भेजे जाएंगे। यह पैसे परिवार के मुख्या के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगे, जिसका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा।
इस वक्त कर्नाटक में अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) के तहत 1.28 करोड़ राशन कार्ड लाभार्थी मौजूद हैं, जबकि इनमें से 99 प्रतिशत लाभार्थियों का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है। ऐसे में राशन लेने वाले लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 34 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 10 किलो चावल का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा, जो 170 रुपए के आसपास होता है।
हालांकि 10 किलो में से 5 किलोग्राम अतिरिक्त चावल का पैसा सिर्फ बीपीएल राशन कार्ड धारकों को ही मिल पाएगा, जबकि अन्य राशन कार्ड धारकों के अकाउंट में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं होगा और उन्हें सामान्य राशन के रूप में 5 किलो चावल मुहैया करवा जाएगा।
कर्नाटक सरकार अन्न भाग्य योजना (Anna Bhagya Scheme) के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को मुक्त में अतिरिक्त 5 किलो चावल देती है, जबकि इस योजना के तहत 5 किलो चावल केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। इस तरह सरकार की तरफ से 10 किलो चावल के लिए 170 रुपए बैंक में ट्रांसफर किए जाएंगे, जिसकी वजह से लाभार्थियों को राशन की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।