Google Doodle Pani Puri : अगर भारत के सबसे फेमस स्ट्रीट फूड की बात की जाए, तो उस लिस्ट में गोल गप्पे का नाम सबसे ऊपर होता है। इस स्ट्रीट फूड को गोल गप्पे के अलावा पानी पूरी और पुचका जैसे नामों से भी जाना जाता है, जिसमें गोल और करारी पूरी के अंदर चटपटा पानी व आलू भरकर सर्व किया जाता है।
ऐसे में गोल गप्पों के प्रति भारतीयों का अटूट प्रेम देखते हुए गूगल ने एक खास डूडल तैयार किया है, जिसमें पानी पूरी का खूबसूरत चित्र देखने को मिलता है। इतना ही नहीं गूगल ने इस डूडल के साथ यूजर्स को एक मजेदार टास्क भी दिया है, जिसमें शामिल होने वाले व्यक्ति को पानी पूरी सेलर बनकर अन्य लोगों को गोल गप्पे खिलाने होंगे।
हालांकि गोल गप्पे खिलाने का पूरा गेम ऑनलाइन खेला जाएगा, जिसमें यूजर को एक निश्चित समय के अंदर ग्राहकों को अलग-अलग फ्लेवर के पानी वाले गोल गप्पे खिलाने होंगे। इस टास्क के बदले यूजर के अकाउंट में प्वाइंट्स जुड़ते चले जाएंगे और उन्हें आकर्षक ईनाम जीतने का मौका मिल सकता है, जिसकी वजह से 12 जुलाई की सुबह से ही इंटरनेट पर गूगल गोल गप्पा ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल गूगल ने यह डूडल साउथ एशिया स्ट्रीट फूड को याद करने के मौके पर बनाया गया है, क्योंकि 12 जुलाई 2015 में मध्य प्रदेश के एक रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को 51 अलग-अलग फ्लेवर्स के पानी वाले गोल गप्पे सर्व करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। ऐसे में इस गोलगप्पा डे (Golgappa day) को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने खास डूडल बनाया है, जो भारतीय स्ट्रीट फूड के लिए गर्व की बात है।
Read Also: Oppo ने लॉन्च की 64MP कैमरा वाला Reno 10 5G सीरीज, फोटोग्राफी के मामले में DSLR को देगा टक्कर