Homeटेक & ऑटोPortable Solar Generator : टीवी, लैपटॉप, पंखा सब चलेगा, घूमने जा रहे...

Portable Solar Generator : टीवी, लैपटॉप, पंखा सब चलेगा, घूमने जा रहे तो बैग में रखकर साथ में भी ले जा सकते

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Portable Solar Generator : देश में बिजली की कटौती अभी भी कोई बड़ी समस्या नहीं मानी जाती। आय दिन बिजली का गुल हो जाना, यहाँ आम बात है। हाँ, लेकिन इस समस्या से होने वाली परेशानियों से बचने के लिए आप अपने घर सोलर पावर जनरेटर ला सकते हैं।

इन सोलर पावर जनरेटर की सबसे अच्छी बात यह है कि ये प्रदूषण मुक्त बिजली उत्पन्न करते हैं। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे, तो हम आपके लिए दो शानदार विकल्प लेकर आए हैं जो काफ़ी किफायती भी है और इनकी मदद से आप अपने घर में कई घंटों तक बिजली के बिना पंखे, टीवी और अन्य बिजली संचालित उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं।

Read Also: Jio का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, प्रतिदिन 5 रूपए के खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग, Free इंटरनेट और SMS की सुविधा

SR Portables Solar Generator

एसआर पोर्टेबल्स सोलर जनरेटर (SR Portables Solar Generator) का प्रयोग इमरजेंसी में घर में बिजली उत्पन्न करने के लिए होता है। यह साइज़ में इतना छोटा है कि इसे आप बैग में रखकर साथ के कैरी भी कर सकते हैं। इसकी क्षमता 130 वॉट है और इसमें 2 AC कनेक्टर पोर्ट्स, 100 वॉट AC आउटपुट, Li-Ion बैटरी पैक और एक शक्तिशाली एलईडी लाइट शामिल है। एसआर पोर्टेबल्स सोलर जनरेटर उच्च प्रदर्शन, पोर्टेबिलिटी और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आपको बिजली उत्पन्न कर के देता है। इसकी कीमत 17, 999 रुपये है।

Read Also: हार्ले एक्स440 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बीच हो रहे हैं कंफ्यूज, तो जान ले आपके लिए कौन-सी बाइक है बेस्ट

SARRVAD Portable Solar Power Generator

SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 का इस्तेमाल आप इमरजेंसी में टीवी, लैपटॉप, रेडियो, स्मार्टफोन जैसे छोटे डिवाइसेज चलाने या चार्ज करने के लिए कर सकते हैं। यह भी साइज़ में बैटरी जितना छोटा है, इसे भी आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं। इसकी क्षमता 42000mAh 155Wh है। इसका वजन मात्र 1.89 किलोग्राम है और इसे सोलर पैनल (14V-22V / 3A मैक्स) के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं। इसे आप 19,000 रुपए की किफायती कीमत में खरीद सकते हैं।

Read Also: सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy M34 स्मार्टफोन, अंधेरे में भी क्लिक कर सकते हैं बेहतरीन फोटोज

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular