Homeटेक & ऑटोReliance Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G फोन, कीमत सिर्फ 999...

Reliance Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G फोन, कीमत सिर्फ 999 रूपये, 123 के रिचार्ज में पुरे महीने अनलिमिटेड कालिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Reliance Jio Bharat V2 : रुपये से भी कम कीमत में क्या आपने स्मार्टफोन खरीदा है? नहीं, नहीं हम सेकंड हैंड की बात नहीं कर रहे। जी हाँ, देश की सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो ने अब लोगों के लिए एक विशेष स्मार्टफोन लाया है जिसकी कीमत महज 1000 रूपये भी नहीं है।

Reliance Jio ने लॉन्च किया Bharat V2

जहाँ एक ओर टेलिकॉम कंपनियाँ दिन प्रतिदिन नए फीचर्स के साथ महंगे स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं वही रिलायंस जियो ने मात्र 999 रूपये में Bharat V2 नाम का एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि वह इस स्मार्टफोन के जरिए 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ेगी।

Read Also: धड़ाम से गिरे Redmi Note 12 5G के दाम, मिलता है 48MP कैमरा के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें डिटेल्स

Bharat V2 के फीचर्स

यह स्मार्टफोन पूरी तरह से भारत में बना हुआ है और 4G सीरीज का है। इसका वजन केवल 71 ग्राम है। इसमें 128GB की मेमोरी कार्ड, HD वॉइस कॉलिंग, FM रेडियो आदि सुविधाएँ भी शामिल हैं। इसमें 1000mAh की बैटरी, 0.3 मेगापिक्सेल कैमरा, 4.5 इंच की TFT स्क्रीन, पावरफुल लाउडस्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक और टॉर्च भी मौजूद हैं।

एडिशनल फीचर्स

इसके साथ ही, यह Jio Cinema के मुफ्त सब्सक्रिप्शन और Jio Saavn के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी प्रदान करेगा। इसमें Jio-Pay के माध्यम से UPI लेन-देन की सुविधा होगी। यह स्मार्टफोन 22 भारतीय भाषाओं में काम करेगा। अतः कोई भी भाषा बोलने वाला व्यक्ति इसे आसानी से ऑपरेट कर सकता है।

Bharat V2 का मासिक और वार्षिक रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो ने इसके लिए दो टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं जो दूसरे किसी कंपनी से काफ़ी सस्ते हैं। इस स्मार्टफोन का मासिक रिचार्ज मात्र 123 रूपये का है। इस प्लान की वैद्यता 28 दिनों की है। इसमें आपको 14GB डेटा के साथ असीमित वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इसका एक वार्षिक प्लान भी है जिसकी कीमत 1, 234 रूपये है।

Read Also: Samsung Galaxy A14 को खरीदने के लिए रोज खर्च करने होंगे सिर्फ 26 रुपए, जाने क्या है ये ऑफर

जियो भारत प्लेटफार्म

इस स्मार्टफोन के साथ, ‘जियो भारत प्लेटफ़ॉर्म’ भी लॉन्च किया गया है, जिसे सभी कंपनियाँ उपयोग कर सकती है। जिओ के अनुसार, अब भारत में 2G सेवाएँ बंद की जाएंगी और 25 करोड़ से अधिक ग्राहकों को 4G में लाए जाएंगे। जल्दी ही भारत में अब 2G के स्थान पर 4G सीरीज के मोबाइल लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular