PUC Certificate : यह बात तो हर किसी के दिमाग में होती है कि सड़क पर गाड़ी लेकर चलने से पहले कई जरूरी कागजात को पूरी तरह तैयार रखना चाहिए, क्योंकि कब- कहां चेकिंग हो जाए और फाइन लग जाए, यह नहीं पता होता है. बिना हेलमेट, बिना डीजल या बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC Certificate) के पकड़े गए तो इस पर आपको कितना चालान काटा जाता है यह तो आज सब जानते हैं, पर इस वक्त देखा जा रहा है कि सारे कागज होने के बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस लोगों का चालान काट रही हैं. इसके पीछे एक बेहद ही चौंकाने वाली बात सामने आई है.
इस वजह से काटा जा रहा था चालान
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपके पास प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC Certificate) है तो आप इससे बच जाएंगे तब भी आपको 10000 का न्यूनतम चालान के साथ-साथ 420 बीसी करने को लेकर FIR दर्ज किया जा सकता है, क्योंकि अलग-अलग शहर में जिस तरह प्रदूषण बढ़ते जा रहे हैं उसे लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और परिवहन विभाग पूरी तरह सख्ती कर रही है.
ऐसे में आपको यह ध्यान देना होगा कि भारत में जो नए मोटर अधिनियम लागू हुए हैं उसके हिसाब से आपके पास प्रदूषण सर्टिफिकेट होना चाहिए, वरना आपको ₹10000 जुर्माना देना पड़ सकता है. पीयूसी अलग- अलग गाड़ियों के लिए निश्चित किया जाता है और जांच करवा कर आप इसका पता लगा सकते हैं.
इस नए नियम के तहत काटा जा रहा चालान
अगर आपके पास पहले से प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC Certificate) है और ट्राफिक पुलिस को ये लगता है कि आपकी गाड़ी से सबसे ज्यादा प्रदूषण निकलता है तो फिर ट्राफिक पुलिस मोबाइल प्रदूषण चेकिंग वाहन की मदद से आपकी गाड़ी का सपोर्ट प्रदूषण आसानी से चेक कर सकती है.
अगर ऐसी स्थिति में आपका वाहन पकड़ा जाता है तो फिर ₹10000 का जुर्माना और 420 में फर्जी तरीके से प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC Certificate) बनवाने के नाम पर एफआईआर दर्ज हो सकता है. आज के समय में कई लोग ऐसा कर रहे हैं जिस कारण तेजी से प्रदूषण फैलता देख अब यह फैसला लिया गया है.