Ration Card : भारत में गरीब और जरूरतमंद लोगों को अनाज मुहैया करवाने के लिए कई सालों से राशन कार्ड स्कीम (Ration Card Scheme) चल रही है, जिसके तहत कम कीमत में राशन मिलता है। वहीं कोरोना महामारी के बाद से कई राज्यों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों को फ्री में राशन (Free Ration) दिया जाता है।
ऐसे में अब केंद्र सरकार ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों (Antyodaya Ration Card Holders) को फ्री राशन के साथ मुफ्त इलाज की सुविधा (Free Health Service) देने का फैसला किया है, जिसके तहत जिला स्तर पर आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए मुहिम शुरू की गई है। हालांकि इस वक्त उन्हीं लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिनका नाम लिस्ट में शामिल है।
इसका यह मतलब है कि सरकार की तरफ से नए आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, बल्कि जिन लोगों ने पहले इस कार्ड के लिए आवेदन किया था उनके नाम अब लिस्ट में शामिल किए गए हैं। ऐसे में फिलहाल सिर्फ लिस्ट में शामिल लोगों के नाम पर ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, जिसकी मदद से नागरिक फ्री में इलाज करवा सकेंगे।
Read Also: आज 1 जुलाई 2023 को आ गए LPG Gas के नए रेट, कीमत सुन खुशी से झूमे ग्राहक