Electric Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में काफी तेजी आ गई है, जिसकी वजह से टू व्हीलर निर्माता कंपनियों के बीच कंप्टीशन बढ़ गया है। ऐसे में कंपनियाँ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ऑफर्स दे रही हैं, जिसके तहत Okaya EV ने मॉनसून स्कीम लॉन्च किया है।
इस मॉनसून स्कीम के तहत Okaya का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर ग्राहक को कैशबैक रिवॉर्ड्स का फायदा मिल सकता है, जबकि Okaya Faast Series का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहक थाईलैंड का इंटरनेशनल ट्रिप भी जीत सकते हैं जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है।
Okaya EV के फास्ट सीरीज में Faast F4, Faast F3, F2B और F2T का नाम शामिल है, जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से FAME 2 स्कीम के तहत सब्सिडी भी मिलती है। आपको बता दें कि Faast F4 की कीमत 1,39 951 रुपए, Faast F3 की कीमत 1,29,948 रुपए, F2B की कीमत 1,10,745 और F2T की कीमत 1,07,903 रुपए है।
ऐसे में अगर आप इन टॉप मॉडल्स में से किसी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करते हैं, तो मॉनसून स्कीम के तहत थाईलैंड ट्रिप जीत सकते हैं। यह ट्रिप सिर्फ एक व्यक्ति के लिए वैलिड होगा, जबकि नॉर्मल रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद करने पर 500, 1000, 1500, 2000 और 5000 रुपए का कैशबैक जीतने का मौका मिल रहा है।
Read Also: Hero Electric के ये 3 किफायती स्कूटर आपके बजट में बैठेगी फिट, 4 घंटे के चार्ज में दौड़ेगी पूरे दिन