Joy Mihos Electric Scooter: हमारे देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसे पूरा करने के लिए विभिन्न कंपनियाँ नए फीचर्स वाले ई-स्कूटर्स को बाज़ार में लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में Joy e-Bikes बाइक्स नामक कंपनी ने Joy Mihos Electric Scooter को लॉन्च किया है, जो लुक और रेंज को लेकर खूब सुर्खियाँ बटौर रहा है।
इस Joy Mihos Electric Scooter की सबसे खास बात यह है कि इसे पॉली डाई-साइक्लोपेंटाडाइन फाइबर से बनाकर तैयार किया गया है, जो स्कूटर को मजबूती प्रदान करता है। इस वजह से अगर Joy Mihos की टक्कर हो जाती है, तो उसकी बॉडी को नुकसान नहीं पहुँचेगा और न ही वह ठोकर लगने पर आसानी से टूट सकती है।
Joy Mihos Electric Scooter के एडवांस फीचर्स
Joy Mihos Electric Scooter की मजबूती को परखने के लिए इसकी लॉन्चिंग के दौरान के हथौड़ा मारकर टेस्टिंग की गई थी, जिससे यह साफ हो जाता है कि यह स्कूटर मजबूती के मामले में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देता है और इस वजह से इसे टू व्हीलर्स का वोल्वो (Volvo) कहा जाता है।
Read Also: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए एक नई सौगात, आज से शुरू होंगे 140 नए चार्जिंग स्टेशन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1,500 वॉट की मोटर लगाई गई है, जो 95 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ऐसे में जॉय मिहोस फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है, जबकि इसकी बैटरी की चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और यह स्कूटर 7 सेकेंड्स में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।
कंपनी ने Joy Mihos Electric Scooter में तीन राइडिंग मोड्स दिए हैं, जिसमें ईको, राइडर और हाइपर का ऑप्शन मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो हाई-वे और सिटा राइड के दौरान अच्छी रेंज देता है। वहीं अगर जॉय मिहोस की कीमत की बात करें, तो इसे खरीदने के लिए आपको 1.35 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। जबकि इस ई-स्कूटर की प्री बुकिंग सिर्फ 999 रुपए में हो जाती है।
Read Also: ये है सबसे कम प्राइस वाले Electric Scooter, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 80 किमी, कीमत 25 हजार से स्टार्ट