Tata Technologies IPO : इन दिनों शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसमें रिस्क के साथ पैसा बढ़ाने की सुविधा होती है। ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट के आईपीओ (IPO) में इंवेस्ट करते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है।
दरअसल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने आईपीओ में टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies IPO) की इंवेस्टमेंट को मंजूरी दे दी है, जिसके लिए टाटा टेक्नोलॉजी ने मार्च महीने में आवेदन किया था। ऐसे में टाटा ग्रुप पूरे 19 साल बाद शेयर मार्केट के आईपीओ (Tata Technologies IPO) में अपनी जगह बनाने जा रहा है, जिसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) की सुविधा मौजूद होगी।
Tata Technologies IPO से बंपर कमाई
ऐसे में शेयर मार्केट के आईपीओ में पैसा निवेश करने वाले निवेशक लंबे समय से टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies IPO) के आने का इंतजार कर रहे थे। यह आईपीओ लगभग 9.57 करोड़ रुपए के शेयर्स की ब्रिकी करेगा, जिसमें 8.11 करोड़ रुपए के शेयर टाटा मोटर्स के शामिल होंगे। ऐसे में टाटा के आईपीओ में इंवेस्ट करने पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलता है, जिससे लाभ कमाने में मदद मिलती है।
टाटा ग्रुप देश की जानी मानी कंपनी है, जो टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मोटर सर्विस से जुड़े कार्यों में सबसे आगे रहती है। टाटा ग्रुप का आखिरी आईपीओ साल 2004 में आया था, जिसके आईटी स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों का काफी अच्छा रिटर्न मिला था।