Cheapest Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, जिन्हें भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ऐसे में देश की मोटर निर्माता कंपनियाँ जोर शोर से ई-वाहन बना रही हैं, जिन्हें शानदार लुक और रेंज के हिसाब से तैयार किया जाता है।
हालांकि इन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत फ्यूल वाले वाहन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से मध्यम वर्गीय परिवार के ई स्कूटर या ई बाइक खरीदने से परहेज करते हैं। लेकिन आज हम आपको बेहद शानदार Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ कीमत के मामले में किफायती हैं बल्कि अच्छी माइलेज भी देते हैं।
Avon E Plus Electric Scooter
यह एक ऐसा Electric Scooter है, जिसमें पैडल की सुविधा भी मिलती है। ऐसे में इस स्कूटर को बैटरी के साथ-साथ साइकिल की तरह भी चलाया जा सकता है, जिसकी वजह से चार्जिंग खत्म होने की स्थिति में चालक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
Avon E Plus की शुरुआती कीमत 25,000 रुपए है, जिसमें 48V और 12Ah की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी मिलती है। इतना ही नहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 50 किलोमीटर की रेंज देता है, जो घर से ऑफिस जाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
Read Also: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी 650 सीसी की बाइक, धांसू लुक के साथ मिलेगा यह शानदार फीचर्स
Ujaas eZy Electric Scooter
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V और 26Ah की क्षमता वाली लेड एसिड बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर की रेंज देती है। Ujaas eZy की शुरुआत कीमत 31,880 रुपए है, जो डिजाइन और लुक के मामले में काफी शानदार लगता है।
Velev Motors VEV 01 Electric Scooter
इस लिस्ट में तीसरा नाम Velev Motors VEV 01 का आता है, जिसे निजी और कमर्शियल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V और 24Ah की क्षमता वाली एसिड बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं इस ई स्कूटर की कीमत 32, 500 रुपए से शुरू होती है।