Air Conditioner Using Tips: अक्सर कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता है कि जोरदार बारिश और तूफान में AC चलाना ठीक रहता है या नहीं। तो बता दें कि AC चाहे विंडो या स्प्लिट अथवा सेंट्रल सिस्टम वाला ही क्यों न हो। इसे कम बरसात में चलाने से कोई नुकसान नहीं है। बल्कि माना जाता है कि धीमी बरसात में आउटडोर यूनिट की धूल और गंदगी साफ हो जाती है। परंतु, तेज बरसात और आंधी–तूफ़ान के वक्त आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा।
क्या बारिश में स्प्लिट एसी चला सकते हैं?
जब तेज बारिश के हालात हों तो आउटडोर यूनिट को सेफ रखना होता है। हालांकि AC यूनिट्स आउटडोर एलिमेंट्स से बचाव करने के लिए बने होते हैं। पर फिर भी अत्यधिक बरसात से आउटडोर यूनिट को क्षति पहुँच सकती है और यूनिट की कार्यक्षमता पर भी असर हो सकता है। इसलिए आउटडोर यूनिट ठीक प्रकार से शेल्टर में न हो तो तेज बारिश के वक्त AC ऑफ कर दें।
Read Also: रात में अच्छी नींद के लिए कितना रखना चाहिए AC का तापमान, जान लीजिये नहीं तो हो जाएगी बड़ी प्रॉब्लम
इलेक्ट्रिकल सेफ्टी
चाहे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्यों ना हो सावधानी तो बरतनी ही होती है। AC का उपयोग करते समय भी आपको बिजली से सेफ्टी का ध्यान रखना होता है। अतः आपको यह भी ख्याल रखना होता है कि बरसात की वजह से आपके AC यूनिट को बिजली की आपूर्ति मिलती रहे। यदि किसी तरह की कोई परेशानी नजर आए तो AC off कर दीजिए और फिर इलेक्ट्रीशियन से चेक करवा कर ऑन करें।
बरसात में हो सकते हैं AC को ये खतरे…
बरसात के मौसम में AC चलाने से एयर कंडीशनर के कॉइल गीले हो सकते हैं और ओवरहीट होने की वजह से वह ब्रेकडाउन हो सकता है। बारिश के वक्त एसी चलाने से घर के भीतर पानी भी आ सकता है और एसी को कूलिंग पहुँचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अतः बेहतर यही रहेगा कि तेज बारिश में AC चलाने से बचें।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि तूफान और तेज़ बारिश के वक्त AC चलाने से बिजली तो बर्बाद होती ही है और अगर आपके घर पर बिजली गिरती है, तो इलेक्ट्रिक लाइन्स द्वारा ट्रैवल करके आपके AC यूनिट को क्षतिग्रस्त कर सकती है।