Best BLDC Ceiling Fan with Remote: आज के समय में बिजली बिल इतना आने लगा है कि लोग इससे परेशान हो चुके हैं. यही वजह है कि कई बार लोगों को मन मार कर रहना पड़ता है. गर्मियों के मौसम में खास तौर पर पूरे समय घर में पंखा, कूलर और AC चलता है जिस कारण लोगों को लंबी बिल भरनी पड़ती है और आज हम आपको ऐसे पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सामने कूलर और एसी भी फेल है. इस पंखे की मदद से आपको तेज तूफान जैसी ठंडी हवा मिलेगी और यह काफी कम बिजली की खपत करता है.
Orient Aeroquiet BLDC Ceiling Fan
हम जिस पंखे की बात कर रहे हैं वह ओरियंट कंपनी के एयरोक्वायट बीएलडीसी फैन (Aeroquiet BLDC) है. इस पंखे में कई ऐसे फीचर है जो इसे और भी ज्यादा शानदार बनाता है. यह रिमोट के साथ आता है और इसमें 5-speed बटन दिए गए हैं. मात्र इसे चलाने के लिए आपको 35 वाट की बिजली की जरूरत होती है यानी कि आपका एक नॉर्मल फैन से भी कम पावर में यह चलता है. इसमें टाइमर सेट कर सकते हैं कि आपको इसे कब बंद करना है. इसके लिए आपको बार-बार उठने की आवश्यकता नहीं होगी.
(Amazon से बचत में Orient Aeroquiet BLDC Ceiling Fan यहां से खरीदें – GET THIS)
रिमोट के माध्यम से चलने वाले इस पंखे से 225 CMM (क्यूबिक मीटर पर मिनट) हवा फेकता है. इस पंखे में इनवर्टर स्टेब्लाइजेशन टेक्नोलॉजी का भी का फीचर्स दिया गया है. यह बीएलडीसी फैन 120 से 180 वोल्टेज तक काम करता है. कम बिजली उठाने की वजह से यह ज्यादा पावर खाने वाले पंखों की तुलना में इनवर्टर से दो-तीन गुणे ज्यादा टाइम तक चलेगा. कंपनी की तरफ से इसमें आपको 5 साल की वारंटी दी जा रही है.
Read Also: आधी कीमत पर धड़ाधड़ बिक रहे हैं ये टॉप ब्रांड्स के Ceiling Fan, अभी तुरंत करें खरीदारी