Ola Scooter: भारत में मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जो उन्हें दुर्घटना से सुरक्षा प्रदान करने में मददगार साबित होता है। हालांकि इसके बावजूद भी सैकड़ों लोग बिना हेलमेट पहने की सड़कों पर बाइक दौड़ाते हैं, जिसकी वजह से एक्सडेंट होने का चांस बढ़ जाता है और सड़क पर ट्रैफिक जाम हो जाता है।
ऐसे में इस समस्या से OLA कंपनी ने एक शानदार फीचर लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसे ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA Electric Scooter) में इंस्टॉल किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हेलमेट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी को इंस्टॉल (Ola Helmet Detection Technology) किया जाएगा, जिसके तहत चालक को स्कूटर चलाने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
हेलमेट के बिना नहीं चलेगा स्कूटर
इस नए हेलमेट टेक्नोलॉजी (Helmet Detection Technology) के तहत अगर राइडर बिना हेलमेट पहने स्कूटर को स्टार्ट करने की कोशिश करेगा, तो स्कूटर स्टार्ट ही नहीं होगा। दरअसल इस स्कूटर में हेलमेट की जांच करने के लिए एक कैमरा लगा होगा, जो व्हीकल कंट्रोल यूनिट को संदेश देगा और हेलमेट पहनने पर ही स्कूटर स्टार्ट हो पाएगा।
Read Also: ये है देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, खरीदने से पहले चेक कर ले टॉप 10 लिस्ट
वहीं अगर राइडर बिना हेलमेट पहने स्कूटर स्टार्ट करने की कोशिश करता है, तो स्कूटर पार्किंग मोड पर ही रहेगा। आपको बता दें कि OLA के अलावा टीवीएस कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में हेलमेट टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिससे न सिर्फ राइडर की सेफ्टी बढ़ेगी बल्कि सड़क पर दुर्घटना और उससे होने वाले जाम में भी कमी आएगी।
बता दें कि OLA Electric ने मई 2023 में 35 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे वह देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस मोटर्स का नाम शामिल है, जिसने मई 2023 में 20,233 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल की है।