Best Cooler: इन दिनों भारत के विभिन्न राज्यों में भयानक गर्मी पड़ रही है, जिसकी चपेट में आने से कई लोग बीमार पड़ चुके हैं तो कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में आम लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स इस्तेमाल करते हैं, जिससे हीट स्ट्रोक से बचाव होता है।
ऐसे में अगर आप एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, तो आपके लिए USHA कंपनी का कूलर सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। दरअसल USHA के Aerostyle 100 डेजर्ट कूलर को भारत में पड़ने वाली गर्मी के हिसाब से तैयार किया गया है, जिसमें 100 लीटर के वाटर कैपेसिटी मिलती है।
ऊषा का 100 लीटर कैपिसिटी वाला कूलर
यह एक हैवी डिजाइन वाला प्लास्टिक कूलर (USHA Aerostyle 100) है, जिसे लंबे समय तक बिना किसी समस्या के इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कूलर के नीचे 5 व्हील लगे हुए है, जिसकी मदद से इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाना आसान होता है। वहीं इस Aerostyle कूलर में 100 लीटर की वाटर कैपेसिटी वाला टैंक मौजूद है, जिसकी वजह से कूलर को नॉन स्टॉप कई घंटो तक चलाया जा सकता है।
Read Also: बस इस एक बदलाव से कूलर देने लगेगा बर्फ जैसी ठंडी हवा, जानिए कैसे?
इस कूलर में बेहतरीन हवा के लिए अच्छी क्वालिटी वाले हनीकॉम्ब लगे हुए हैं, जिन्हें 4 से 5 साल तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह हनीकॉम्ब कूलर को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखने के साथ-साथ ठंडी हवा प्रदान करने में भी मददगार साबित होते हैं।
इस कूलर में वॉटर टैंक को खाली करने के लिए ड्रेनर मौजूद है, जबकि ह्यूमिडिटी को कंट्रोल करने के लिए खास बटन दिया गया है। इसमें आइस चेंबर की सुविधा भी दी गई है, जिसमें बर्फ डालकर एसी जैसी ठंडी हवा का आनंद उठाया जा सकता है। वहीं कूलर में लगे ब्लेड्स का साइज 45.5 सेंटीमीटर है, जिसमें स्विंग सिस्टम भी मिलता है।
वहीं अगर Aerostyle 100 की कीमत की बात करें, तो इसका असल प्राइज 21,190 रुपए है। लेकिन अगर अमेजॉन इस कूलर की खरीदारी करते हैं, तो आपको यह 14,999 रुपए के डिस्काउंट प्राइज के साथ मिल जाएगा। इस कूलर की ठंडी हवा गर्मी को चुटकियों में दूर कर देती है, जबकि इससे कमरा भी जल्दी ठंडा हो जाता है।