भारत सरकार ने पिछले महीने 2 हजार के नोट्स को चलन से बाहर करने का फैसला किया था, जिसके तहत आम नागरिकों को नोट बैंक में जमा करवाने के लिए 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है। ऐसे में आम नागरिक 2 हजार के नोट जमा करवाने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, जिसमें काफी ज्यादा वक्त बर्बाद हो जाता है।
लेकिन अगर आप चाहे तो घर बैठे 2 हजार को नोट बदलावा सकते हैं, जिसके लिए आपको Amazon की मदद लेनी होगी। दरअसल अमेजॉन अपने ग्राहकों को घर बैठे 2 हजार को नोट बदलने की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिसके लिए अमेजॉन पर Amazon Pay cash load at doorstep सर्विस का चुनाव करना होगा।
इस सर्विस का चुनाव करने वाले ग्राहक के घर अमेजॉन का डिलीवरी एजेंट आएगा और 2 हजार के नोट कलेक्ट करके ले जाएगा, जिसके बाद नोट के बदले अमेजॉन पर डिजिटल रकम का भुगतान कर दिया जाएगा और ग्राहक उस रकम का इस्तेमाल फोन रिचार्ज, बिल भरने और शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं।
Read Also: अब किसान होंगे मालामाल! सरकार खरीदेगी 80-100 रुपये प्रति लीटर के रेट पर दूध
अमेजॉन की इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को वीडियो केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, जिसमें 5 से 10 मिनट का समय लगता है। वहीं इस सर्विस के तहत ग्राहक हर महीने 50 हजार रुपए के नोट बदल सकते हैं, जिसके लिए ग्राहक को अलग से बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।