Homeटेक & ऑटो2 घंटे के चार्ज पर 200 किमी चलने वाली Electric Car, कीमत...

2 घंटे के चार्ज पर 200 किमी चलने वाली Electric Car, कीमत Maruti WagonR जितनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के कारण हर कोई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की ओर रुख कर रहा है। यही वजह है कि इन दिनों इसकी डिमांड बढ़ रही है, पर इस वक्त सबसे बड़ी समस्या है कि महंगे ईवी के दाम और चार्जिंग स्टेशन की अनुपलब्धता।

जिसके कारण आज भी मिडिल क्लास की फैमिली के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की खरीद कर पाना आसान नहीं है। इस बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) की एक ऐसी इलेक्ट्रिक ईवी कंपनी है जो इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को काफी किफायती दामों में बना रही है जिस कारण हर वर्ग के लोग इसे खरीद सकते हैं।

जेनसोल इंजीनियरिंग बनाएगी सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार

हम अहमदाबाद की जिस कंपनी का जिक्र कर रहे हैं वह सोलर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी (Gensol Engineering) है, जिसने किफायती दामों में इलेक्ट्रिक कार बनाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की है। इस कंपनी का लक्ष्य 6 से 7 लाख की कीमत में इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करना है।

Read Also: Tata Nano EV: जल्द देखने को मिलेगा टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक रूप, देगी 300 किमी की रेंज

कंपनी के हवाले से यह बताया गया है कि वह अगले साल 2023 की पहली तिमाही से महाराष्ट्र के पुणे से प्रोडक्शन शुरू करने का लक्ष्य लेकर कंपनी चल रही है और शुरुआत में हर वर्ष कुल 12000 कारों को तैयार किया जाएगा। इसी के नक्शे कदम पर कंपनी ने अभी तक कुल 150 ऑटोमोबाइल इंजीनियरों और डिजाइनरों को भी इस प्रोजेक्ट के लिए हायर कर लिया है।

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering) के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी ने बताया है कि 5 से 6 लाख रूपये के इलेक्ट्रिक व्हीकल की भारत में जरूरत है और इसी कीमत में कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार को बनाने का टारगेट रखा है। कंपनी द्वारा यह बताया गया है कि यूएस बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप का अधिग्रहण करने के लिए टर्म शीट पर भी साइन किया गया है, जिसका फायदा कंपनी को इलेक्ट्रिक कार डेवेलप करने के रूप में मिलेगा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular