Tata Nano EV: टाटा मोटर्स देश की जानी मानी और लोकप्रिय कंपनियों में से एक है, जिसकी नैनो कार एक समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी। लेकिन छोटा साइज और बजट फ्रेंडली होने के बावजूद भी नैनो ज्यादा समय तक बाज़ार में टिक नहीं पाई, जिसकी वजह से टाटा मोटर्स (TATA Moters) ने बीते साल नैनो की प्रोडक्शन बंद कर दी थी।
लेकिन अब टाटा मोटर्स ने नैनो को एक नए रूप में लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसके इलेक्ट्रिक वर्जन (Tata Nano EV) को जल्द ही बाज़ार में उतारा जा सकता है। इस कार को जयेम नियो (Jayem Neo EV) नाम दिया गया है, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ बेहतरी परफोर्मेंस के लिए जानी जाएगी।
Read Also: महज स्कूटर के दाम में खरीद सकेंगे Wings Electric Car, जल्द ही होगी लॉन्च
टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार में 72 V का बैटरी पैक हो सकता है, जो कार को 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करेगी। वहीं Jayem Neo EV को सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है, जिसका लुक और डिजाइन भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
वहीं अगर टाटा की इलेक्ट्रिक कार (Tata Nano Electric) की कीमत की बात की जाए, तो इसकी शुरुआत कीमत 5 लाख के आसपास हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार बाज़ार में पहले से मौजूद दूसरी ई-कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है, क्योंकि इसकी कीमत कम होगी और इसका डिजाइन भारत की भीड़भाड़ भरी सड़कों के हिसाब से बहुत ही बेहतरीन होगा।