Cheapest Dual Channel ABS Bikes: बहुत जल्द बारिश का मौसम आने वाला है ऐसे में जब हम कहीं बाहर जाते हैं और दुपहिया वाहन से चलते हैं तो गाड़ी से फिसलने के बहुत ज्यादा चांस रहते हैं लेकिन जब हमारे पास डुअल चैनल ABS वाली मोटरसाइकिल होती है तो इसकी संभावनाएँ बहुत कम हो जाती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसी बाइक बता रहे हैं जो सुखी और गीली सड़कों पर धुआंधार चलती हैं साथ ही यह बजट रेंज में भी फिट हो जाती हैं तो चलिए जान लेते हैं इनके बारे में।
Bajaj Pulsar NS160
यह बाइक डुएल-चैनल एबीएस की सुविधा के साथ आती है। इसमें 160cc का दमदार इंजन दिया गया है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,30,560 है इसे कंपनी की तरफ से ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया जाता है। इस मोटरसाइकिल में डुएल चैनल ABS के साथ कई और सुविधाएँ भी मिल जाती हैं। जो इस बजट रेंज में बाइक काफी खास बना देती हैं।
TVS Apache RTR 200 4V
TVS Moters की तरफ से ऑफर की जाने वाली इस मोटरसाइकिल में डुएल चैनल ABS की सुविधा के साथ तीन राइडिंग मोड्स दिए जाते हैं साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट की सुविधा भी इसमें मिल जाती है। इसके अलावा क्रैश अलर्ट, फंक्शन एडजेस्टेबल लीवर और एडजेस्टेबल सस्पेंशन भी इसमें दिया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू होती है।
Bajaj Pulsar N250
लिस्ट में इस नंबर पर बजाज की ही तरफ से ऑफर की जाने वाली Bajaj Pulsar N250 का नाम शामिल है। इसमें डुएल चैनल ABS की सुविधा मिलती है इस बाइक को ब्लैक कलर में पेश किया जाता है जबकि सिंगल चैनल वर्जन को मल्टी कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरु होती है।
Bajaj Pulsar NS200
लिस्ट में एक बार फिर जगह बनाने में बजाज मोटर्स की तरफ से ऑफर की जाने वाली Bajaj Pulsar NS200 कामयाब हुई है। यह एक स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली बाइक है इसमें 200cc का लिक्विड कूल्ड पॉवरफुल इंजन दिया जाता है जो 24.5hp की अधिकतम शक्ति जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें डुएल चैनल ABS मिल जाता है जिसको आप किसी भी कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है।