Homeटेक & ऑटोमहंगे फोन्स की छुट्टी कर देगा Nokia का ये कम कीमत वाला...

महंगे फोन्स की छुट्टी कर देगा Nokia का ये कम कीमत वाला 5G Smartphone! मिलेंगे शानदार फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nokia Upcoming Smartphones: आप सबकी भरोसेमंद कम्पनी Nokia जो पहले सिर्फ Keypad वाले साधारण मोबाइल ही बनाया करती थी, वह अब नए-नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करके स्मार्टफोन की रेस में आगे निकल रही है। यह कंपनी जल्दी ही कम कीमत वाला शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम है Nokia G42 5G.

यह फोन बैंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया था और फिर अब ब्लूटूथ एसआईजी ऑथोरिटी पर भी नजर आया है। इतना ही नहीं Nokia G310 5G मॉनीकर वाले एक और Nokia फोन को भी ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। तो चलिए हम आज आपको Nokia के इस खास स्मार्टफोन के बारे में सारी डिटेल्स बताते हैं…

Bluetooth SIG listing की बात करें तो इसमें इस फोन का मॉडल नंबर TA-1573 (Nokia G310 5G) और TA-1591 / TA-1581 (Nokia G42 5G) है। ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट का खुलासा करने साथ ही इन दोनों फोन की Bluetooth listing द्वारा इनके खास स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली है।

ये हैं Nokia G42 5G और Nokia G310 5G के फीचर्स

बता दें कि Nokia G42 5G और Nokia G310 5G दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.5 inch का एलसीडी पैनल रहेगा, जिसमें वी-शेप नॉच भी होगा। ये स्क्रीन 720 x 1612 पिक्सल के HD+ resolution, 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 560 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड रहेगी। दोनों ही स्मार्टफोन में हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G चिपसेट लगा रहेगा। ये दोनों ही device पहले ही Android 13 OS के साथ लोड होकर मिलेंगे।

Read Also: सिर्फ 16 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन धुआंधार चलेगी बैटरी, इस दिन मार्केट में ग्रैंड एंट्री करेगा ये धांसू स्मार्टफोन

Nokia G42 5G 128 GB तक की स्टोरेज का विकल्प प्रदान करता है। यह फोन गीकबेंच पर 4 जीबी रैम के साथ नजर आया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह भी पता चला है कि इसका 6 GB रैम वेरिएंट भी मिल जाएगा।

फिलहाल इसके कैमरा सेटअप व बैटरी क्षमता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। वैसे तो Nokia G42 5G तथा Nokia G310 5G दोनों में ही एक जैसी डिस्प्ले और चिपसेट लगे होंगे पर अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इन दोनों फोन्स के बाकी स्पेसिफिकेशंस भी एक जैसे होंगे या फिर अलग।

यह भी पढ़ें

Most Popular