OLA Electric Scooter: हमारे देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसे युवाओं की पसंद और जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ऐसे में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिसमें शानदार फीचर्स के साथ दमदार बैटरी और रेंज भी मिलती है।
ऐसे में अगर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA Electric Scooter) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल ओला अपने ग्राहकों को 5 साल के लोन पर इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है, जिसके ऊपर सिर्फ 6.99 प्रतिशत का ब्याज देना होगा। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए ग्राहक को सिर्फ 2,499 रुपए खर्च करने होंगे।
OLA Electric Scooter खरीदने का शानदार मौका
OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,09,999 रुपए है, जिसमें 3 kWh की बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्ज पर 125 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसके लुक और फीचर्स भी काफी कमाल के लगते हैं।
Read Also: सिर्फ 1 लाख रुपए खर्च करके खरीद सकते हैं Maruti Suzuki Swift CNG, मिलता है 30 KM का बेहतरीन माइलेज
वहीं OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो इसकी कीमत 1,29,999 रुपए है। इस ई-स्कूटर में 3 kWh की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज पर 141 किलोमीटर की रेंज देती है जबकि इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसी तरह OLA S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपए है, जिसमें 4 kWh की बैटरी मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि यह सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर की माइलेज देती है।
ऐसे में अगर आप ओला के इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कोई एक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप 5 साल का लोन ले सकते हैं। इस लोन के तहत आपको S1 एयर के लिए हर महीने 2,499 रुपए की किश्त देनी होगी, जिससे 5 साल के अंदर पूरी रकम चुकता हो जाएगी। इसी तरह S1 के लिए हर महीने 2,899 रुपए की किश्त तय की गई है, जबकि S1 प्रो के लिए आपको हर महीने 8,099 रुपए खर्च करने होंगे।
आपको बता दें कि ओला के तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में OLA S1 Pro की मांग सबसे ज्यादा है, जिसे 12 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 2.9 सेकेंड का वक्त लगाता है, जबकि इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले, चार्जिंग प्वाइंट और राइडिंग से सम्बंधित एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।