LPG Cylinder Secret Code Meaning: हर भारतीय कीचन में रसोई गैस का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से खाना पकाना बहुत ही आसान हो गया है। ऐसे में घर-घर रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सिलेंडर मुहैया करवाए जाते हैं, जिसमें एलपीजी गैस मौजूद होती है।
यही वजह है कि सिलेंडर लेते वक्त उसका वजन और लिकेज आदि चेक करना अनिवार्य होता है, जिसके लिए सिलेंडर के ऊपर खास प्रकार के कोड लिखे होते हैं। यह कोड अक्षर और नंबर के रूप में दर्ज होते हैं, जिनके बारे में हर नागरिक को जानकारी होनी चाहिए।
क्या होता है सिलेंडर के कोड्स का मतलब?
एलपीजी सिलेंडर पर लिखे गए कोड्स उसकी एक्सपाइरी डेट बताने का काम करते हैं, जिसके लिए A, B, C और D अक्षरों का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें A का मतलब जनवरी, फरवरी और मार्च होता है, जबकि B का अर्थ अप्रैल, मई जून होता है। इसी तरह C का मतलब जुलाई, अगस्त और सितंबर होता है, जबकि D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसम्बर होता है।
Read Also: अब बिहार के किसान हवा में उगा सकेंगे आलू, 10 गुना ज्यादा होगा मुनाफा
इस तरह विभिन्न कोड्स के जरिए साल के पूरे 12 महीनों को अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया जाता है, जबकि उनके साथ एक्सपाइरी वाले साल का भी जिक्र किया जाता है। यानी अगर किसी सिलेंडर पर A 22 लिखा है, तो इसका मतलब यह होगा कि वह सिलेंडर जनवरी, फरवरी और मार्च में साल 2022 में एक्सपायर होगा।
ठीक इसी प्रकार अगर किसी सिलेंडर में B 23 लिखा है, तो इसका मतलब यह है कि उसकी एक्सपायरी डेट अप्रैल, मई और जून में 2023 होगी। इस तरह आप अक्षरों और अंकों की मदद से सिलेंडर की एक्सपायरी डेट का पता लगा सकते हैं, जिससे ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है।
आपको बता दें कि सिलेंडर की एक्सपायरी डेट बहुत ही अहम होती है, क्योंकि एक्सपायर तारीख के बाद सिलेंडर को इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है। इस तरह का सिलेंडर जल्दी फट सकता है और इससे ग्राहकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है, लिहाजा सिलेंडर लेते वक्त इन तारीखों और कोड्स का खास ख्याल रखें।