Realme 11 Pro+ 5G: अगर आपको रियलमी के स्मार्ट फोन्स इस्तेमाल करना पसंद है, तो हम आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आए हैं। दरअसल रियलमी ने हाल ही में Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलता है और यह फोन 5जी नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
ऐसे में 15 जून 2023 से Realme 11 Pro+ 5G की सेल शुरू हो गई है, जिसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी इस स्मार्ट फोन की बिक्री हो रही है, जिसमें ग्राहकों को कई प्रकार के शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Realme 11 Pro+ 5G पर डिस्काउंट ऑफर
Realme 11 Pro+ 5G को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें पहले वेरिएंट में 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत 27,999 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है, जबकि इस फोन की कीमत 29,999 रुपए तय की गई है।
ऐसे में अगर आप इन दोनों में से कोई भी स्मार्ट फोन खरीदते हैं और ICICI, HDFC या SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको टोटल प्राइज में से 2 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं फ्लिपकार्ट की तरफ से Realme 11 Pro+ 5G पर 2 हजार रुपए तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Read Also: अगले महीने लॉन्च हो रहा है Nothing Phone (2), लुक और फीचर्स से OnePlus को देता है कड़ी टक्कर
इस एक्सचेंज ऑफर के तहत आप पुराने फोन के बदले नया फोन खरीद सकते हैं, जिसमें 2 हजार रुपए की छूट मिल जाएगी। वहीं 12 GB रैम वाले वेरिएंट में 500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिसका फायदा उठाकर ग्राहक कम कीमत पर शानदार स्मार्ट फोन अपने नाम कर सकते हैं।
The day we've been waiting for is finally here!
— realme (@realmeIndia) June 15, 2023
The sale of the #realme11ProPlus5G, starting at 25,999* goes live today. Get your hands on the breathtaking design today. #200MPzoomToTheNextLevel@Flipkart
Know more: https://t.co/uyl4sFlwcF pic.twitter.com/ozE9Q3dOoy
Realme 11 Pro+ 5G के फीचर्स
Realme 11 Pro+ 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz तक हो सकता है। वहीं इस स्मार्ट फोन में एंड्राइड 13 काम करता है, जबकि इसमें मीडिया टेक 7050 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं अगर कैमरा की बात करें, तो रियलमी 11 प्रो प्लस में 200 मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया गया है।
इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा भी मौजूद है, जो इसे ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्ट फोन बनाते हैं। वहीं सेल्फी लवर्स के लिए रियलमी 11 प्रो प्लस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि इसमें 5,000 mAh की बैटरी मिलती है जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।