KTM Electric Scooter: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले ज्यादातर लोगों को KTM बाइक काफी ज्यादा पसंद है, जिसकी रील्स और वीडियोज़ आपने भी कई बार देखी होगी। इस बाइक का लुक काफी स्टाइलिश है, जिसे खासतौर से लॉन्ग रूट को ध्यान में रखकर तैयार किया है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि KTM ने बाइक की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए देश में अपना पहला स्कूटर लॉन्च (KTM Electric Scooter) करने का फैसला किया है, जिसका लुक काफी हद तक बाइक से मिलता जुलता होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि KTM के स्कूटर में क्या कुछ फीचर्स मौजूद हैं और इसकी शुरुआती कीमत क्या होगी।
KTM Electric Scooter
केटीएम स्कूटर एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होगा, जिसे Husqvarna नामक कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया है। केटीएम इलेक्ट्रिक स्कूटर में एल्यूमिनियम स्विंगआर्म और एक टच स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद होगी, जबकि इसके पहियों का साइज 14 इंच के आसपास है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिड माउंटेड मोटर मिलती है, जबकि इसमें कूलिंग फिन्स भी दिए गए हैं।
Read Also: इलेक्ट्रिक अवतार में धमाकेदार वापसी करने वाले हैं ये पुराने स्कूटर, सालों पहले हुआ करता था दबदबा
KTM Electric Scooter में बैटरी पैक फ्लोरबोर्ड पर रखा गया है, जबकि स्कूटर को दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इसमें पहले वेरिएंट में 4 kw की बैटरी होगी, जो 5.5 bhp की पावर जनरेट कर सकता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 kw की बैटरी मिलती है, जो 11 bhp की पावर जनरेट करता है।
KTM Electric Scooter फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज दे सकता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड भी 100 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है। हालांकि अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है, जबकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा भी नहीं किया है।